तीन दिन में एक दर्जन मरीज भरती

तीन दिन में एक दर्जन मरीज भरती मौसम बदलते ही डायरिया ने पसारा पांवझंझारपुर. अनुमंडल क्षेत्र में डायरिया ने पांव फैलानी शुरू कर दी है. मौसम बदलते ही डायरिया से पीड़ित मरीजों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भरती होना शुरू हो गया है. पिछले तीन दिन में एक दर्जन डायरिया के मरीज भरती हो चुके हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:46 PM

तीन दिन में एक दर्जन मरीज भरती मौसम बदलते ही डायरिया ने पसारा पांवझंझारपुर. अनुमंडल क्षेत्र में डायरिया ने पांव फैलानी शुरू कर दी है. मौसम बदलते ही डायरिया से पीड़ित मरीजों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भरती होना शुरू हो गया है. पिछले तीन दिन में एक दर्जन डायरिया के मरीज भरती हो चुके हैं. हालांकि अनुमंडलीय अस्पताल में ही इन मरीजों को इलाज किया जा रहा है. अस्पताल के कर्मी ने बताया कि लखनौर प्रखंड एवं झंझारपुर प्रखंड में डायरिया का प्रकोप बढ़ा है. डायरिया से ग्रसित मरीजों में झंझारपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-13 निवासी पुनिता देवी, लखनौर प्रखंड के दीप गांव निवासी पुनिता देवी, लखनौर गांव निवासी मो फैयाज, लखनौर गांव का ही मो रजा, झंझारपुर प्रखंड के बलियारि निवासी सीमा देवी, इसी प्रखंड के इमादपट्टी निवासी रेणु देवी, लखनौर प्रखंड के बेहट निवासी सुरेंद्र चैपाल, लखनौर कोरियापट्टी निवासी मो सलामत, लखनौर प्रखंड के दीप गांव निवासी नथुलाल यादव एवं लखनौर प्रखंड के बेहट निवासी अंजला कुमारी इलाजरत हैं. अनुमंडल अस्पताल के डीएस केकेपी मंहथा ने बताया कि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं.

Next Article

Exit mobile version