सड़क दुर्घटना में तीन घायल
झंझारपुर : अनुमंडल के लौफा गांव में मुख्य सड़क पर बाइक की सीधी टक्कर में दो लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दो घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. घायलों में शोफत का 20 वर्षीय पुत्र मो सहजाद एवं मो दाउद का 22 वर्षीय पुत्र मो शमशेर शामिल है. घायलों ने बताया कि घर से झंझारपुर बाजार सामन खरीदने आ रहे थे.
वहीं एक अन्य दूसरी सड़क दुर्घटना में नरूआर गांव निवासी ठकाई मुखिया का 30 वर्षीय पुत्र महाबीर मुखिया बताया गया है. वह बाइक से झंझारपुर की ओर आ रहा था. जिसे पीछे के चारपहिया वाहन ने ठोकर मार कर भाग निकला. घायल को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में भरती कराया गया.