अपराधीराज लाने की हो रही साजिश : मिश्रा
झंझारपुर : झंझारपुर के भाजपा प्रत्याशी नीतीश मिश्रा ने कहा है कि देश की युवाओं के साथ ही हर वर्ग के लोगों में नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास है. इसका कारण यह है कि नरेंद्र मोदी ने विकास व देश की स्वाभिमान को प्राथमिकता दी है. अब वही सम्मान बिहार को भी मिल सकेगा. 15 […]
झंझारपुर : झंझारपुर के भाजपा प्रत्याशी नीतीश मिश्रा ने कहा है कि देश की युवाओं के साथ ही हर वर्ग के लोगों में नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास है. इसका कारण यह है कि नरेंद्र मोदी ने विकास व देश की स्वाभिमान को प्राथमिकता दी है. अब वही सम्मान बिहार को भी मिल सकेगा. 15 सालों के लालू प्रसाद के शासन काल में जिस प्रकार हर दिन हत्या, अपहरण, लूट की कारोबार फल फूल रहा था उसे आज भी याद कर जनता कांप जाती है.
एक बार फिर उसी समय को वापस करने की साजिश रची जा रही है. जिसे बिहार की जनता कभी कामयाब नहीं होने देगी. श्री मिश्रा झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र के मैवी गोठ, दीप पश्चिम, भखरौली, विसौल सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आज बिहार का हर बच्चा लालू प्रसाद के शासन काल में अपराधियों के कारनामे को जानती है. इसी शासनकाल को समाप्त करने के लिए लोगों का जनाधार भाजपा जदयू गंठबंधन को मिला था, लेकिन आज एक बार फिर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद मिल कर बिहार में अपराधियों की वापसी करना चाहते हैं जिसे जनता कभी पूरा नहीं होने देगी. इस मौके पर उन्होंने अपने पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान सैकड़ों समर्थक उनके साथ थे.