नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक
खुटौना : स्थानीय स्थानीय हाट गाछी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड के खुटौना, लौकहा तथा बाधाकुसमार में नुक्कड़ नाटकों के जरिये मतदाताओं को मतदान करने की जानकारी दी. गुरुवार सुबह अपने जादू के करतबों से इकाई के संयोजक आर के तिवारी ने अच्छी खासी भीड़ इकट्ठी […]
खुटौना : स्थानीय स्थानीय हाट गाछी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड के खुटौना, लौकहा तथा बाधाकुसमार में नुक्कड़ नाटकों के जरिये मतदाताओं को मतदान करने की जानकारी दी.
गुरुवार सुबह अपने जादू के करतबों से इकाई के संयोजक आर के तिवारी ने अच्छी खासी भीड़ इकट्ठी कर लोगों को अचंभित किया. कला प्रर्दशित के दौरान मतदान के दिन सभी कामों से अधिक जरूरी वोट डालना क्यों होता है.
अभिनय के माध्यम से बताया गया. कलाकारों ने विकल्प के तौर पर मतदान के लिये फोटो युक्त मतदान परची, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के अलावा मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस आदि प्रस्तुत किए जाने पर प्रकाश डाला. नुक्क्ड़ नाटक संयोजक आर के तिवारी, सुनीता देवी, नीतु कुमारी, तन्नु कुमारी, विकास कुमार, नीसू कुमार, नितेश कुमार, राजा कुमार तथा राहुल नें भाग लिया. खुटौना बीएलओ नियाज अंसारी तथा लौकहा व कुसमार के बीएलओ ने प्रस्तुति में सहयोग प्रदान किया.