खरीदारी के साथ उपभोक्ता कर रहे एसएमएस

मधुबनी : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल 2015 के तहत शामिल दुकानों में जमकर खरीदारी करने के साथ ही उपभोक्ता एसएसएस भेज रहे हैं, ताकि लक्की ड्रॉ के जरिये इनाम के भागीदारी हो. हर दिन शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े दुकानों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. दुर्गा पूजा से शुरू हुई इस फेस्टिवल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 5:03 AM

मधुबनी : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल 2015 के तहत शामिल दुकानों में जमकर खरीदारी करने के साथ ही उपभोक्ता एसएसएस भेज रहे हैं, ताकि लक्की ड्रॉ के जरिये इनाम के भागीदारी हो. हर दिन शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े दुकानों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. दुर्गा पूजा से शुरू हुई इस फेस्टिवल में ग्राहक जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

जिले के गांवों में लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग मात्र 200 रुपये की खरीदारी कर उपहार योजना में अपना नाम दर्ज कर करवा रहें हैं. आम आदमी की हर जरूरत की समान आउटलेट पाटर्नर के यहां उपलब्ध है. ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़ा, रेडिमेड कपड़ा सहित अन्य सामान की खरीदारी जमकर कर सकते हैं.
बेहतरी ग्रह रत्न भी खरीदें
रहिका स्थित संतोष एंड राकेश ज्वेलर्स में सोना चांदी व ग्रह रत्न की खरीदारी ग्राहक विश्वसनियता के साथ कर रहे हैं. हर खरीदारी ग्राहक संतुष्ट रहते है.
मिथिलांचल की प्रतिष्ठित दुकान
वहीं राजनगर स्थित महादेव साह ज्वेलर्स के प्रोपराइटर भोले नाथ प्रसाद ने बताया कि हमारी प्रतिष्ठान मिथिलांचल में प्रतिष्ठित हैं. ग्राहकों की संतुष्टी व शुद्धता की गारंटी हमारी पहचान है. यही वजह है कि सौ साल से लोग इस पर भरोसा कर रहे हैं.
हर कोई खरीदना चाहता है हैवेल्स का उपकरण
जबकि सूड़ी उच्च विद्यालय के समीप हैवेल्स गैलेक्सी में हैवेल्स कंपनी के एक से बढ़कर एक विद्युत उपकरण उपलब्ध है. जिसकी खरीदारी लोग जमकर कर रहे हैं. यह जिले का पहला हैवेल्स गैलेक्सी शो रूम है. जिससे लोगों में उत्साह व्याप्त है.
916 हालमार्क का जेवर उपलब्ध
राजनगर स्थित महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स 916 हालमार्क के जेवर उपलब्ध है. प्रोपराइटर अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि 916 हॉलमार्क में सौ प्रतिशत शुद्धता की गारंटी रहती है. इसमें सौ प्रतिशत कैश वापसी की सुविधा है. दुकानों में इन दिनों खासे भीड़ है. लोगों की यह दुकान पहली पसंद बन गयी है.
जयपुरी कॉटन सहित अन्य कपड़े उपलब्ध
मधुबनी शहर के महिला कॉलेज रोड स्थित झड़ी लाल अनूठा लाल साड़ी शो रूम में हर डिजायन के एक से बढ़ कर एक वेराइटी उपलब्ध है. इस प्रतिष्ठान में डिजाइनर साड़ी के कैटलॉग रेंज, दियाबाती, अनुश्री, गैलेक्सी, जैसलीन हर डिजायन में उपलब्ध है. वहीं कॉटन साड़ी में करिश्मा, रतन, श्रीसाड़ी, जयपुरी कॉटन के एक से बढ़कर एक कलेक्शन उपलब्ध है. जबकि सिल्क, बनारसी व लहंगा चुनरी का कलेक्शन उपलब्ध है.
उचित सामान उचित व्यवहार
वहीं शहर के इलेक्ट्रॉनिक सामान के जाने माने विक्रेता शंकुतला सेल्स (डीजी वर्ल्ड) में प्राय: सभी ब्रांडों के खरीदारी के साथ निश्चित उपहार मिल रहा है. प्रतिष्ठान से आप हर ब्रांड का एलइडी, टीवी, फ्रिज, मिक्सर, ग्राइंडर जूसर, वाशिंग मशीन, एसी, वाटर प्यूरिफायर, गीजर, होम थियेटर सिस्टम, लैपटॉप, मोबाइल, वैक्यूम क्लिनर, माइक्रोवेन उपलब्ध है. जबकि इलेक्ट्रॉनिक चिमनी व त्रिवेणी आलमीरा भी उपलब्ध है.
हर उम्र के लोगों के लिये खरीदे कपड़े
वहीं शहर के प्रतिष्ठित संजीत वस्त्रालय एंड रेडिमेड साड़ी शो रूम में एक ही प्रतिष्ठान में महिला पुरुष व बच्चों के एक से बढ़ कर
एक डिजायन के कपड़े उपलब्ध है. वहीं
पुरुष व बच्चों के मनमोहक कलेक्शन उपलब्ध है.
वीवो व सैमसंग की बेहतरीन मोबाइल उपलब्ध
महिला कॉलेज रोड स्थित विक्रम मोबाइल में लोग सैमसंग, वीवो, जियोनी, माइक्रोमैक्स सहित अन्य कंपनी के हर रेंज के मोबाइल उपलब्ध है. दुकान में स्क्रीन टच मोबाइल की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बढ़ रही है. इस दुकान में गुणवत्ता की पूरी गारंटी दी जा रही है.
24 कैरेट का खरीदें सोना
वहीं साहरघाट के रेणुका आभूषणालय में उपभोक्ता 24 कैरेट की हॉलर्माक सोना के जेवरात के साथ चांदी व ग्रह रत्न उपलब्ध है. जहां शुद्धता की गारंटी है.
हर डिजायन का कपड़ा उपलब्ध
वहीं गंगा यमुना वस्त्रालय के कपड़े के एक से एक डिजायन उपलब्ध है. इस इलाके में विश्वसनियता के साथ लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version