19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता को भटका रहे लालू-नीतीश : राजनाथ

अंधराठाढ़ी (मधुबनी) : स्थानीय एमआरजी उच्च विद्यालय मैदान में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि महागंठबंधन के नेताओं ने चुनाव को अजीबो गरीब बना दिया है. महागंठबंधन के नेता अनाप शनाप मुद्दों को उठाकर जनता को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं. उनका कहना था […]

अंधराठाढ़ी (मधुबनी) : स्थानीय एमआरजी उच्च विद्यालय मैदान में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि महागंठबंधन के नेताओं ने चुनाव को अजीबो गरीब बना दिया है. महागंठबंधन के नेता अनाप शनाप मुद्दों को उठाकर जनता को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं.
उनका कहना था कि बिहार में कांग्रेस 35, राजद 15 एवं नीतीश ने 10 वर्षों तक शासन किया. समस्या बद से बदतर हुई है. हालत यह कि थके मादे लोग जब शाम को घर लौटते है तो ढीबरी की मद्धिम रोशनी में एक दूसरे का चेहरा नहीं देख पाते हैं. जब तक शांति व्यवस्था कायम नहीं होगी तब तक बिहार का विकास संभव नहीं है.
बिहार में राजग की सरकार बनने पर हर घर को बिजली हर खेत को पानी और हर बेरोजगार को हुनर विकास कर रोजगार मुहैया करा दी जायेगी. बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार के पास ढेर सारी योजनाएं हैं. अगर सभी प्रांतों में उनकी सरकार बनती है तो सभी प्रांतों का विकास संभव हो सकेगा. हमारे प्रधान मंत्री ने इसी ख्याल से 1.65 हजार करोड का पैकेज देने की घोषणा की ताकि बिहार की हालात सुधर जाये. नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार में सरकार बनने पर हर परिवार को घर, हर घर में बिजली ,पंखा और टेली फोन की व्यवस्या की जायेगी.
रामगुलाम भंडारी की अध्यक्षता और चंद्रकुमारी चौधरी की संचालन में संपन्न सभा को प्रो गीता नाथ झा,भाजपा नेता गोपाल झा , रामचंदर यादव, दिवाकर सिंह, डा चंद्रशेखर झा जयेेद्र झा बबलू , राजाराम कामत, संजय चौधरी, सत्यनारायण शर्मा , रामविलास सदाय ,अरूण झा समेत राजग गठबंधन के कई नेताओ ने भी संबोधित किया.
गुठनी/जीरादेई में उन्होंने कहा कि सीवान हो या पूरा बिहार, हम गुंडों को सिर उठा कर नहीं चलने देंगे. जरूरत पड़ने पर सभी आवश्यक कार्रवाई होगी और केंद्रीय बल भी प्रतिनियुक्त होंगे. हर हाल में अपराध पर नियंत्रण करना हमारा लक्ष्य है.
सभा में समाजवादी नेता स्व. रामफल चौधरी के पुत्र एवं अंधराठाढी प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख केशव कुमार चौधरी अपने समर्थको के साथ भाजपा की सदस्या ग्रहण की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें