भाजपा शासित राज्यों में बिहार से ज्यादा अपराध : नीतीश कुमार

बिस्फी (मधुबनी) : प्रखंड क्षेत्र के सिमरी उच्च विद्यालय के मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा एवं उनके सहयोगी दल हमलोगों के खिलाफ निंदा अभियान चला रहे हैं. महागंठबंधन से वे लोग विचलित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के पास कोई मुद्दा नहीं है. वे शुक्रवार को महागंठबंधन की चुनावी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:05 AM
an image
बिस्फी (मधुबनी) : प्रखंड क्षेत्र के सिमरी उच्च विद्यालय के मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा एवं उनके सहयोगी दल हमलोगों के खिलाफ निंदा अभियान चला रहे हैं. महागंठबंधन से वे लोग विचलित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के पास कोई मुद्दा नहीं है. वे शुक्रवार को महागंठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सिर्फ विकास के नाम पर वोट मांगने आये हैं. आज बिहार में अपराध की बात की जाती है, जबकि सबसे अधिक अपराध दिल्ली में होता है. दिल्ली की पुलिस प्रशासन केंद्र सरकार के अधीन है.
एनडीए के नेता कहते हैं कि बिहार में अपराध बढ़ गया है, जबकि यहां शांति व भाईचारा का माहौल कायम है. मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कालाधन, बेरोजगारी , महंगाई कम करने एवं दो करोड़ नौजवानों को नौकरी नहीं देने का वादा किया था जिसे पूरा नहीं किया. नीतीश ने उपस्थित जनसमूह से अपील किया कि सुविधा को बढ़ाने, युवाओं के भविष्य बनाने और अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए के लिए बिहार में एक बार फिर महागंठबंधन कि सरकार बनायें.
नीतीश ने कहा कि हम न्याय के साथ विकास करेंगे. महागंठबंधन ने युवाओं, छात्रों, महिलाओं के विकास को साझा कार्यक्रम में शामिल किया है. हम विकास करते हैं और करते रहेंगे. उन्होंने राजद प्रत्याशी डाॅ फैयाज अहमद के पक्ष में वोट देने की अपील की.
सभा में बिहार सरकार के मंत्री राजीव रंजन सिंह, विधायक सह राजद प्रत्याशी डाॅ फैयाज अहमद, मो अहमर हसन दुलारे, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोस्वामी, राजद जिला अध्यक्ष फुल हसन अंसारी, शत्रुघ्न यादव, मो तमन्ना, शाबिर मस्तान, जिला पार्षद अजीत नाथ यादव, दिनेश भगत, अब्दुल हई, मुखिया मो मुन्ना खां, अब्दुल खालिक, रूदल यादव, मो साजिद,लाल पंडित, वशिष्ट नारायण झा, अजय मंडल सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे. अध्यक्षता जदयू नेत्री सीमा मंडल व संचालन राजद के प्रखंड अध्यक्ष जय जयराम यादव ने किया.

Next Article

Exit mobile version