वाम मोरचे की बनी सरकार तो दो रूपये मिलेगा अनाज : बृंदा करात

वाम मोरचे की बनी सरकार तो दो रूपये मिलेगा अनाज : बृंदा करातफोटो: 26 परिचय: चुनावी सभा को संबोधित करती बृंदा करात खुटौना .इस चुनाव के बाद राज्य में यदि वाम मोरचे की सरकार बनी तो गरीब परिवारों को 2 रूपए किलो की दर से महीने में 35 किलो अनाज मुहैया कराया जायेगा. डी बंधोपाध्याय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:52 PM

वाम मोरचे की बनी सरकार तो दो रूपये मिलेगा अनाज : बृंदा करातफोटो: 26 परिचय: चुनावी सभा को संबोधित करती बृंदा करात खुटौना .इस चुनाव के बाद राज्य में यदि वाम मोरचे की सरकार बनी तो गरीब परिवारों को 2 रूपए किलो की दर से महीने में 35 किलो अनाज मुहैया कराया जायेगा. डी बंधोपाध्याय कमीशन की सिफारिशों को लागू कर राज्य के 21 लाख भूमिहीनों के बीच भू -माफिया द्वारा दबाकर रखी 22 लाख एकड़ जमीन बांटी जायेगी. उक्त बातें मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं प्रखर कम्युनिष्ट नेत्री वृंदा करात ने प्रखंड के मालिनबेलहा गांव में लौकहा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार रामपरी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर से उड़ने वाले नेता जब चुनकर विधानसभा में जातें हैं तो वे वहां किसानों व मजदूरों की समस्या भूल जाते हैं. केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ताबड़तोड़ विदेशयात्राओं से देश में रोजगार की सृष्टि नहीं हो सकती और विदेशी कंपनियां बेरोजगारों को रोजगाार नहीं दे सकती. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्तर के तमाम कामों को मनरेगा से जोड़ा जाए तो मजदूरों का शहरों की ओर पलायन रूकेगा तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सुदृृढ़ होगी. उन्होंने केंद्र सरकार पर काम की गारंटी कानून के तहत चलायी जा रही मनरेगा योजना को किसान-गरीब विरोधी बताया.कहा कि नीतीश-लालू के पास राज्य के किसान मजदूरों की हालत सुधारने की कोई योजना नहीं है. वे लोग सिर्फ कुर्सी पर काबिज रहने के लिए जातीय समीकरण की राजनीति कर रहें हैं. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी रामपरी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया. इसके पूर्व डीवाईएफआई के जिला सचिव राजेश मिश्र, माकपा के अंचल मंत्री अरबिंद गुरमैता, नवीन यादव तथा लोकेश पंडित आदि ने भी सभा को संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता उमेंश घोष किया. अश्विनी चौबे व नंद किशोर की चुनावी कार्यक्रम खुटौना: अभी के चुनावी मौसम में अखबारों में दो तरह की खबरें छपती हैं. पहली तरह की खबर होती हैं जिसमे बिहार के विकास की बात की जाती है. इन खबरों में बेरोजगारों को रोजगार देने, खेतों तक पानी पहुंचाने, सड़के बनाने, विद्युतिकरण, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुधार की बातें की जाती हैं. दूसरे प्रकार कि खबरें होती हैं जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां दी जाती हैं तथा उन्हें कोसा जाता है. ऐसा बोलनेवाले जब बिस्तर पर जाते हैं तब नींद में भी मोदी को गालियां देते हैं. ऐसा करने वाले तीन-चोर-चोर मौसेरे भाई हैं. इन्हें अपनी कुर्सियों की चिंता है. इन्हें जेल जाने का भी डर सता रहा है. उक्त बातें भाजपा नेता व नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने शनिवार को प्रखंड के सिरसिया परसाही के मैदान में लौकहा से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार प्रियदर्शी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने जदयू, राजद तथा कांग्रेस के महागंठबंधन पर ब्यंग करते हुए उसे तीन टांग की कुर्सी बताया और कहा कि इस कुर्सी पर बैठा ही नहीं जा सकता है तो कोई काम कैसे किया जा सकता है.सभा कि अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शंकर प्रसाद तथा संचालन रविशंकर प्रसाद ने किया. सभा को रंजित निगुर्णि, हरिशंकर , हरेंद्र, राजाराम कामत, प्रमोद चौधरी, जीबछ भिंडवार, शिवेंद्र सिंह, शिवनाथ सदाय, कांति कुमार लाहा, रेखा अग्रवाल, अनिल कुमार मांझी, देवनंदन यादव, सत्येंद्र गोईत, भेगेंद्र मंडल, राजदीप सिंह तथा विवेक मांझी आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version