नरेंद्र मोदी ठगों का सरदार : लालू

पंडौल (मधुबनी) : ललित नारायण मिश्र फुटबाल मैदान मकसूदा में मधुबनी विधान सभा क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार समीर कुमार महासेठ के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोलाउन्होंने भाजपा को ठगों की पार्टी कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी को ठगों का सरदार कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 6:11 AM
पंडौल (मधुबनी) : ललित नारायण मिश्र फुटबाल मैदान मकसूदा में मधुबनी विधान सभा क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार समीर कुमार महासेठ के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोलाउन्होंने भाजपा को ठगों की पार्टी कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी को ठगों का सरदार कहा . उन्होंने कहा कि बीजेपी भारत की एकता को खंडित करने का प्रयास कर रही है. महंगाई बढ़ा कर गरीबों को दाल रोटी तक नसीब नहीं होने दे रही है.
भाजपा वाले देश में अशांति फैला रहे हैं. उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी. नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि छोटे भाई ने बिहार में विकास के नये आयाम गढ़े हैं. सड़क ,पुल एवं बिजली के क्षेत्र में सूबे को नई ऊंचाई दी. लालू ने कहा कि महागंठबंधन दो तिहाई बहुमत से जितेगा. छोटे भाई नीतीश कुमार पुन: मुख्यमंत्री बनेंगे. हम दोनों मिलकर बिहार में चौमुखी विकास की बयार लायेंगे.
श्री यादव ने उपस्थित लोगों से राजद प्रत्याशी समीर कुमार महासेठ के पक्ष में मत देने की अपील की. कहा कि हमारी सरकार बनगी तो हम दोनों भाई मिलकर बिहार को चमका देगें.
राजनगर/बिस्फी (मधुबनी) संवाददाता के अनुसार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कहा कि महागंठबंधन का उद्देश्य बिहार में मंगलराज स्थापित करना है. यह भाजपा को ठीक नहीं लग रहा. इसलिये महागंठबंधन के वोटर को पाकिस्तानी का नाम दिया जा रहा है.
जनता के सामने अब ऐसे नारेबाजी व बयानाबाजी से कोई फायदा भाजपा को नहीं होने वाला है. वह शनिवार को राजनगर के राज मैदान, बिस्फी के खंगरैठा व पंडौल प्रखंड के मकसूदा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version