मुखिया से छिनेगी मनरेगा योजना
मधुबनीः जिले के दर्जनों पंचायत के मुखिया से मनरेगा योजना छिन जायेगी . अब इन पंचायतों में मनरेगा योजना का कार्य बीडीओ द्वारा कराया जायेगा. दरअसल जिले के दर्जनों ऐसे पंचायत हैं जहां के मुखिया मनरेगा योजना के संचालन में उदासीनता बरतते रहे हैं. इस कारण जिले की स्थिति राज्य स्तर पर काफी पीछे हो […]
मधुबनीः जिले के दर्जनों पंचायत के मुखिया से मनरेगा योजना छिन जायेगी . अब इन पंचायतों में मनरेगा योजना का कार्य बीडीओ द्वारा कराया जायेगा. दरअसल जिले के दर्जनों ऐसे पंचायत हैं जहां के मुखिया मनरेगा योजना के संचालन में उदासीनता बरतते रहे हैं. इस कारण जिले की स्थिति राज्य स्तर पर काफी पीछे हो रही है और मानव दिवस भी नहीं सुधर रहा है. इस लापरवाही को जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया है. जिले के करीब 50 पंचायत के मुखिया से मनरेगा योजना का अधिकार छिन जायेगी.
इनमें से 19 पंचायत ऐसे हैं जहां मानव दिवस शून्य है. कई पंचायत ऐसे है जहां मानव दिवस 10 फीसदी से कम है. राज्य स्तर पर मानव दिवस सृजन में जिले की खराब स्थिति को डीएम ने गंभीरता से लिया है. जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने इस स्थिति को ठीक करने के दिशा में पहल शुरू कर दी है. उन्होंने ऐसे लापरवाह पंचायत के मुखिया से तत्काल मनरेगा योजना लेकर उस प्रखंड के बीडीओ को मनरेगा योजना संचालित करने का निर्देश दिया है. जिला पदाधिकारी के इस निर्देश के बाद मुखिया के बीच हड़कंप मचा हुआ है. इधर प्रशासनिक पदाधिकारियों का मानना है कि डीएम के इस निर्देश के बाद मनरेगा योजना के संचालन में तेजी आयेगी. मुखिया सब ना तो अधिकारियों के निर्देश का समय से पालन करते है और ना ही समय से योजना संचालित करते हैं.
इन पंचायत में मानव दिवस शून्यत्न विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले के 19 पंचायत में मानव दिवस शून्य है. इसकी सूची इस प्रकार है. महरैल, पंचरूखी, अकौर, औंसी, बभनगामा उत्तरी, जफरा जगवन पूर्वी, नूरचक, परसौनी उत्तरी, अमही, परसा उत्तरी, पिरोजगढ, हरलाखी, नहरनियां, मंसापुर, भरगामा, बलवा, पिहरबारा, पिरोखर, साहर दक्षिण पंचायत शामिल है. क्या कहते हैं अधिकारी त्न इस बाबत उपविकास आयुक्त डीएन मंडल ने बताया है कि डीएम के निर्देश के तहत जल्द ही उक्त पंचायतों से योजना लेकर बीडीओ को दे दी जायेगी.