पेड़ से टकरायी बाइक, सवार की मौत
लदनियां : थाना क्षेत्र के झलोन गांव की सड़क के किनारे स्थित शीशम के पेड़ से टकराने से बाइक सवार रामदेव मुखिया (36) की मौत हो गयी. मृतक झलोन गांव के ही मणिराम मुखिया का पुत्र था. जानकारी के अनुसार, रामदेव मुखिया शनिवार की देर शाम नौ बजे लदनियां बाजार से घर लौट रहे थे. […]
लदनियां : थाना क्षेत्र के झलोन गांव की सड़क के किनारे स्थित शीशम के पेड़ से टकराने से बाइक सवार रामदेव मुखिया (36) की मौत हो गयी. मृतक झलोन गांव के ही मणिराम मुखिया का पुत्र था. जानकारी के अनुसार, रामदेव मुखिया शनिवार की देर शाम नौ बजे लदनियां बाजार से घर लौट रहे थे. झलोन गांव के समीप अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गयी, जिससे बाइक सवार जख्मी हो गया. इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दरभंगा भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.