नहीं हो रही अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी
मधुबनी : जिले में विगत करीब एक साल से अल्ट्रासाउंड केद्राें पर छापेमारी अभियान नहीं चलाया जा रहा है. अब इसको लेकर सामाजिक संगठनों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है. मालूम हो कि जिले में वर्तमान में 32 अल्ट्रासाउंड केंद्र चल रहे हैं. अबतक जिले में 15 अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निबंधन विभिन्न आरोपों के […]
मधुबनी : जिले में विगत करीब एक साल से अल्ट्रासाउंड केद्राें पर छापेमारी अभियान नहीं चलाया जा रहा है. अब इसको लेकर सामाजिक संगठनों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है. मालूम हो कि जिले में वर्तमान में 32 अल्ट्रासाउंड केंद्र चल रहे हैं. अबतक जिले में 15 अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निबंधन विभिन्न आरोपों के कारण रद्द किया जा चुका है.
इधर, जिले के समाजसेवियों ने मांग की है कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी अभियान चलाया जाये. ज्ञात हो कि लंबे समय से अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी अभियान नहीं चलाया गया है. वहीं, सिविल सर्जन डाॅ नरेंद्र भूषण ने बताया कि जल्द अभियान चलाया जायेगा़