दिन चढ़ने के साथ बढ़ता गया मतदान प्रतिशत

झंझारपुर : सुबह के करीब 7:00 बजे कथना मोहनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या पहुंचा तो पाया कि यहां इवीएम में तकनीकी खराबी आ गयी है़ इवीएम आने का इंतजार हो रहा है़ करीब आधा घंटा के इंतजार के बाद मतदान शुरू करवाया गया़ यहां से निकलकर करीब 8:00 बजे होगों रूपौली के बूथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:00 PM

झंझारपुर : सुबह के करीब 7:00 बजे कथना मोहनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या पहुंचा तो पाया कि यहां इवीएम में तकनीकी खराबी आ गयी है़ इवीएम आने का इंतजार हो रहा है़ करीब आधा घंटा के इंतजार के बाद मतदान शुरू करवाया गया़ यहां से निकलकर करीब 8:00 बजे होगों रूपौली के बूथ संख्या 47 पर पहुंचा 165 मतदाताओं द्वारा मत का प्रयोग किया जा चुका था़

इसमें 130 महिला व 35 पुरुष मतदाता शामिल थे़ यहां से निकलकर करीब 9:30 बजे एक किलोमीटर पर स्थित गौरीशंकर घाम के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचा जहां बूथ संख्या 42 पर 192 मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग कर लिये थे़ लगभग बजे बजे के करीब आदर्श मध्य विद्यालय कोठिया स्थित बूथ संख्या 22 पर पहुंचा जहां 304 मतदाता द्वारा मत का प्रयोग किया जा चुका था़

यहां दो बूथ और बनाये गये थे़ 23 पर 167 एवं 24 पर 195 मत गिर चुके थे़ मेहंथ गांव स्थित विद्यालय पर दो बूथ बनाये गये थे़ जिसमें एक बूथ 18 पर 902 मतदाताओं में 217 ने मताधिकार का प्रयोग किया था़ वहीं बूथ संख्या 19 पर 914 वोटर में 195 मतदाताओं ने मत गिरा चुके थे़ 11:55 बजे नगर पंचायत के आदर्श बूथ संख्या 73 पर 1119 कुल मतदाता में 397 मत गिड़े थे़ जिसमें 190 महिला व 207 पुरुष द्वारा मत गिराया जा चुका था़

चुनाव में लगे सीआपीएफ जवान की मौत झंझारपुर. विधानसभा क्षेत्र के लोहना पाठशाला बूथ संख्या 49 पर चुनाव ड्युटी निभा रहे जवान की मौत हृदय गति रूकने से हो गयी़ मृतक सीआरएफ के 370 ए/3 बटालियन का जवान था़ जो मुलत: राजस्थान का रहने वाला था़ मृतक जवान की पहचान रंगलाल मीणा के रूप में की गयी है़ जानकारी के मुताविक झंझारपुर प्रखंड के लोहना पाठशाला के संस्कृत मध्य विद्यलय में चुनाव कार्य को लेकर सुरक्षा का जिम्मा संभाल रखा था़

अचानक रंगलाल मीणा बेहोश हो गया़ जिसे झंझारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रूपेन्द्र कुमार झा ने अपने गाड़ी में अनुमंडलीय अस्पताल ला रहे थे़ लेकिन सीआरपीएफ के कम्पनी के जवानों द्वारा बेहोश जवान को सकरी हॉस्पीटल ले जाया गया़ जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी़13 जगहों पर इवीएम में खराबीमधेपुर के भीठ भगवानपुर बूथ पर 55 वोट गिरने का बाद आया खराबीझंझारपुर.

बिहार विधान सभा चुनाव की प्रक्रिया ठीक सात बजे से प्रारंभ हुई़ विधान सभा क्षेत्र के सात जगहों की बूथ में इवीएम की गड़बड़ी के कारण देरी से प्रारंभ हुआ़ झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र के मधेपुर प्रखंड के बूथ संख्या 242 पर 55 वोट गिरने के बाद इवीएम मशीन में खराबी आ गयी़ जिसे बदलकर पुन: मतदान प्रारंभ करवायी गयी़ इसके अलावे 37, 49, 81, 147, 203, 242, 243 बूथों को भी बदलना पड़ा़ हालांकि इन सब इवीएम में शुरू में ही खराबी का पता चल गया़ इस दौरान आधा घंटा बिलंब हो चुका था़

242 बूथ संख्या भीठभगवानपुर पर 55 पोल के वाद ईबीएम में खराबी आ गयी़ थोड़ी देर के लिए लोगों ने हंगामा शुरू किया, लेकिन सुरक्षा कर्मियों द्वारा समझाने पर मतदाता शांत हो गये़ वहीं 37 बूथ संख्या पर मोक पोल के दौरान ही इवीएम में खराबी आ गयी़ आधा घंटा विलंब से यहां मतदान शुरू हुआ़

49 बूथ संख्या लोहना पाठशाला, 81 मध्य विद्यालय सिमरा, 147 प्रथमिक विद्यालय कछुआ, 203 प्राथमिक विद्यालय गंगापुर, 243 मध्य विद्यालय में इवीएम खराबी होने से आधा घंटा विलंब से मतदान शुरू करवाया गया़ इसके अलावे बूथ संख्या 136, 38, 181, 250, 128, 106 में भी हल्की फुल्की इवीएम मेंं खराबी हुआ है़ जो पांच मिनट से दस मिनट में ठीक कर लिया गया़

Next Article

Exit mobile version