जनता ने महागठबंधन में जताया भरोसा: शीतलांबर

जनता ने महागठबंधन में जताया भरोसा: शीतलांबरमधुबनी. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा ने कहा है कि महागठबंधन स्पष्ट बहुमत के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि सभी समुदाय के लोगों ने महागंठबंधन में आस्था व्यक्त की है. उच्च जाति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 7:00 PM

जनता ने महागठबंधन में जताया भरोसा: शीतलांबरमधुबनी. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा ने कहा है कि महागठबंधन स्पष्ट बहुमत के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि सभी समुदाय के लोगों ने महागंठबंधन में आस्था व्यक्त की है. उच्च जाति के लोगों ने भी मोदी को नकार कर महागठबंधन को जीत दिलाने में अपनी भागीदारी दी है. चुनाव प्रचार के दौरान ही स्पष्ट संकेत मिल रहे थे कि एनडीए के नेता सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे. महागठबंधन को मिले जनादेश के लिए राहुल गांधी, नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया हैं. उन्होंने बेनीपट्टी से भावना झा की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शकील अहमद के प्रति आभार व्यक्त किया. एसबीआई का कार लोन मेला आजमधुबनी. अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो एसबीआई से आसान किस्तों में गाड़ी खरीद सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा परिसर में धनतेरस के अवसर पर कार लोन मेला आयोजित की जा रही है. जहां आप अपने मनपसंद के कार खरीद सकते हैं. मुख्य प्रबंधक नियाज अख्तर ने बताया कि बैंक अपने ग्राहकों को दीपावली का सौगात ले कर आयी है. जहां आसान किस्तों में कार लोन दिया जा रहा है. 9.8 प्रतिशत ब्याज दर पर 84 महिने में किस्तों का भुगतान करना होगा. साथ ही प्रक्रिया शुल्क पूर्णत: माफ रहेगी. वहीं महिलाओं के लिए ब्याज दर में अतिरिक्त छूट दी जायेगी. राजनगर के विकास के लिये काम करूंगा: रामप्रीत राजनगर. राजनगर विधान सभा क्षेत्र से राजग प्रत्याशी रामप्रीत पासवान अपने निकटतम प्रत्याशी राम अवतार पासवान को पराजित किया. रामप्रीत पासवान विस चुनाव 2010 व 2014 चुनाव में क्रमश राम लखन राम रमण व राम अवतार से लगातार दो बार हारते रहे हैं. बताते चलें कि रामप्रीत पासवान शिक्षक पद से त्याग पत्र देकर समाजसेवी क्षेत्र में कूद पड़े. वहीं 2000 ई. में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए समाज को करीब से जुड़ने के प्रयास किया. जिसका प्रतिफल उन्हें 2005 में हुए विधान सभा चुनाव में खजौली विधान सभा क्षेत्र में जीत हासिल कर प्रथम बार विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. पूर्व विधायक रामप्रीत पासवान दो विषय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है. साथ ही एलएलबी की डिग्री भी हासिल कर रखा है. इनका जन्म 21 मार्च 1953 में हुआ था. रामप्रीत ने अपने जीत पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि जनता ने हम पर विश्वास किया है. इसके लिए राजनगर विस क्षेत्र के सभी लोगों को तहे दिल से शुक्रिया करता हूं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जनता ने हम पर विश्वास किया उसी दायित्व से हम राजनगर क्षेत्र के लिए विकास पर कार्य करूंगा. उन्होंने कहा कि विकास में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों की सिंचाई सुविधा व पेयजल पर काम करने की प्राथमिकता रहेगी.

Next Article

Exit mobile version