13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश मिश्रा, विनोद नारायण समेत कई दिग्गज हारे

मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को आर के कॉलेज परिसर में मतगणना का कार्य संपन्न हो गया. दस विधानसभा में से आठ पर महागंठबंधन के प्रत्याशियों ने जीत हासिल किया. जबकि राजनगर व हरलाखी में एनडीए के प्रत्याशी ने अपनी जीत हासिल किया. इस बार चुनाव में जिले के जनता का जनाधार […]

मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को आर के कॉलेज परिसर में मतगणना का कार्य संपन्न हो गया. दस विधानसभा में से आठ पर महागंठबंधन के प्रत्याशियों ने जीत हासिल किया. जबकि राजनगर व हरलाखी में एनडीए के प्रत्याशी ने अपनी जीत हासिल किया.
इस बार चुनाव में जिले के जनता का जनाधार महागंठबंधन के साथ रही. दस में से आठ सीट पर महागंठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीते. जबकि दो सीट एनडीए के पाले में गया.
इसमें से कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद नारायण झा, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, अरुण शंकर प्रसाद, रामदेव महतो को हार का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक मत से बिस्फी के राजद प्रत्याशी डाॅ फैयाज अहमद ने जीत हासिल किया. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी रालोसपा के मनोज कुमार यादव को 35325 मतों से पराजित किया. डाॅ फैयाज को 70975 मत मिले जबकि मनोज को 35650 मत मिले. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी हरिभूषण ठाकुर बचौल को 25796 मत मिले. ये तीसरे स्थान पर रहे.
उधर, बाबूबरही से जदयू के कपिलदेव कामत को 60851 मत मिले. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी लोजपा के विनोद कुमार सिंह को 19846 मतों से पराजित किया. विनोद को 41005 मत मिले.
वहीं, सपा के उम्मीदवार उमाकांत यादव तीसरे नंबर पर रहे. इन्हें 26972 मत मिले. इसी प्रकार खजौली में राजद के सीताराम यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी अरुण शंकर प्रसाद को 10553 मतों से पराजित कर सीट पर कब्जा किया. जबकि तीसरे नंबर पर सीपीआइ के अमीरूद्यीन तीसरे नंबर पर रहे. सीताराम यादव को 71111 मत मिले. जबकि अरुण शंकर प्रसाद को 60558 मत मिला. वहीं, अमीरूद्यीन को 7559 मत मिला.
हरलाखी विधान सभा में रालोसपा के प्रत्याशी बसंत कुमार को 40468 मत मिला इन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार मो शब्बीर 3892 वोट से पछाड़ा. इन्हें 36576 मत मिले. जबकि सीपीआइ के रामनरेश पांडेय 22709 मत लेकर तीसरे नंबर पर रहे. इसी प्रकार फुलपरास के गुलजार देवी को 64368 मत मिले. इन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रामसुंदर यादव को 13415 मतों से पराजित किया. रामसुंदर को 50953 मत मिला. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति झा 10861 मत से तीसरे नंबर पर रहे.
सबसे अधिक चौकाने वाला व कम अंतर से हार झंझारपुर विधानसभा में रही. यहां राजद के गुलाब यादव ने भाजपा के नीतीश मिश्रा को 834 मतों से पराजित कर सीट पर कब्जा जमाया. गुलाब यादव को 64320 मत मिले. जबकि नीतीश मिश्रा को 63486 मत मिले. निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार झा 6994 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे.
इसी प्रकार मधुबनी विधानसभा सीट भी राजद के पाले में गया. यहां से समीर कुमार महासेठ ने भाजपा के रामदेव महतो को 7307 मतों से पराजित किया. समीर महासेठ को 76823 वोट मिले. जबकि रामदेव को 69516 मत मिले थे. जबकि तीसरे नंबर पर नोटा रहा. नोटा को 4282 वोट मिला. वहीं, लौकहा के लक्ष्मेश्वर राय को 79971 मत मिले. जबकि भाजपा के प्रमोद प्रियदर्शी को 56138 मत मिले. लक्ष्मेश्वर ने 23833 मतों से प्रियदर्शी को पराजित किया. जबकि तीसरे नंबर पर शिव सेना के मनोज बिहारी रहे. इन्हें 14455 वोट मिले.
राजनगर विधान सभा सीट पर एक साल बाद हुए चुनाव में भाजपा के रामप्रीत पासवान ने राजद के राम अवतार पासवान को 6242 मत से पराजित किया. जबकि तीसरे नंबर पर नोटा रहा.
नोटा को 3447 मत मिले. रामप्रीत पासवान को 71614 वोट मिला जबकि रामअवतार पासवान को 65372 मत मिला. बेनीपट्टी से पूर्व विधायक स्व युगेश्वर झा की पुत्री भावना झा ने जीत हासिल की. भावना झा को 55978 वोट मिले. जबकि विनोद नारायण झा को 51244 वोट मिला. भावना ने 4734 मतों से विनोद को पराजित किया. जबकि तीसरे नंबर पर सीपीआइ के कृपानंद झा आजाद रहे. इन्हें 9758 मत ही मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें