मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में दरभंगा के 6.28 लाख मतदाता करेंगे मतदान

धुबनी लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें से दो विधानसभा क्षेत्र दरभंगा जिला के केवटी व जाले विधानसभा क्षेत्र पड़ता है. जबकि हरलाखी, बेनीपट्टी, बिस्फी एवं मधुबनी विधान सभा क्षेत्र मधुबनी जिले में है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 9:37 PM

मधुबनी. मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें से दो विधानसभा क्षेत्र दरभंगा जिला के केवटी व जाले विधानसभा क्षेत्र पड़ता है. जबकि हरलाखी, बेनीपट्टी, बिस्फी एवं मधुबनी विधान सभा क्षेत्र मधुबनी जिले में है. केवटी विधान सभा में 305 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां मतदाताओं की संख्या 304082 है. जाले विधान सभा क्षेत्र में 329 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 324788 मतदाताओं की संख्या है. इस तरह दरभंगा जिले के दो विधानसभा क्षेत्र में 634 मतदान केंद्र पर 6 लाख 628870 मतदाता मधुबनी लोकसभा के सांसद पद के चुनाव में हिस्सा लेंगे. मधुबनी जिले के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में 301 मतदान केंद्र पर 297863 मतदाता, बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में 307 मतदान केंद्रों पर 308995 मतदाता, बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में 333 मतदान केंद्र पर 340006 मतदाता एवं मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में 364 मतदान केंद्र पर 358501 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1934235 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1013971 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 920173 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version