बेनीपट्टी-हरलाखी विधानसभा के 6 लाख 5 हजार 524 मतदाता 20 मई को करेंगे वोट

आगामी 20 मई को मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले चुनाव में बेनीपट्टी और हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में कुल 6 लाख 5 हजार 524 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 10:04 PM

बेनीपट्टी . आगामी 20 मई को मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले चुनाव में बेनीपट्टी और हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में कुल 6 लाख 5 हजार 524 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 7 हजार 949 मतदाता और हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 97 हजार 575 मतदाता शामिल हैं. बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 61 हजार 493, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 46 हजार 448, तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 8, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2 हजार 301 एवं 85 वर्ष से ऊपर आयु के मतदाताओं की संख्या 4 हजार 216 है. लोकसभा चुनाव के लिये बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को कुल 37 सेक्टर व 5 जोन में बांटा गया है. बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में कुल 164 भवनों में 307 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में 102 मतदान केंद्र, अरेर थाना क्षेत्र में 114, कलुआही में 78 एवं खजौली थाना क्षेत्र में 13 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में 118 मतदान भवनों में 216 मतदान केंद्र एवं कलुआही प्रखंड क्षेत्र में 46 मतदान भवनों में 91 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें शहरी मतदान केंद्रों की संख्या 23 एवं ग्रामीण मतदान केंद्रों की संख्या 284 है. वहीं हरलाखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 56 हजार 271, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 41 हजार 283, तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 21, सीनियर सिटीजन मतदाताओं की संख्या 3 हजार 747, युवा मतदाताओं की संख्या (जिनका इस बार की मतदाता सूची में नाम जुटा है) 3 हजार 140 एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5 हजार 220 है. हरलाखी विधानसभा में कुल 301 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. इसमें भेद्य मतदान केंद्रों की संख्या 11 है. हरलाखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को कुल 33 सेक्टर एवं 5 जोन में बांटा गया है. इसके अंतर्गत कुल 5 थाना हरलाखी, खिरहर, मधवापुर, साहरघाट व बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में सभी मतदान केंद्र होंगे. हरलाखी विधानसभा में पंचायतों की कुल संख्या 37 है. एसडीएम मनीषा एवं डीसीएलआर राजू कुमार ने बताया कि मधुबनी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन जिला मुख्यालय में आगामी 26 अप्रैल से 3 मई तक होगा. फिलहाल अनुमंडल के बेनीपट्टी एवं हरलाखी विधानसभा में आदर्श मतदान केंद्रों की संख्या व नाम का आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version