Madhubani News. गेहूआं नदी में डूबने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत
मधेपुर बाजार से महिसाम गांव जाने वाली सड़क स्थित पुल के समीप गेहूआं नदी में डूबने से एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. घटना बीते बुधवार की देर शाम की बताई गई है.
Madhubani News. मधेपुर. मधेपुर बाजार से महिसाम गांव जाने वाली सड़क स्थित पुल के समीप गेहूआं नदी में डूबने से एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. घटना बीते बुधवार की देर शाम की बताई गई है. मृतक मधेपुर पूर्वी पंचायत के मधेपुर संगत चौक निवासी राम प्रसाद डोम है. शव को परिजनों ने गेहूआं नदी की धार से गुरुवार को लगभग 11 बजे बरामद किया. मृतक के परिजनों के अनुसार राम प्रसाद डोम बुधवार की शाम लगभग 7 बजे शौच के लिए महिसाम पुल के पास गेहूआं नदी के किनारे गया था. देर रात तक काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ आता पता नहीं चल सका. खोजबीन के क्रम में ही नदी में उनका शव मिला. आशंका जताई गई है कि शौच के दौरान पांव फिसल जाने के कारण वे गहरे पानी में चले गये और जिसमें डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू पुलिस वाल के साथ वहां पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. थानाध्यक्ष ने कहा है कि मृतक की पत्नी ललिता देवी ने आवेदन दिया है. जिसमें किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है