13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिनों में करें वेतन का भुगतान : गिरिवर

मधुबनी : बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान को केजीबीवी में कार्यरत कर्मियों का मानदेय व वेतन भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने का आदेश दिया है. उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विशेष अनुपालन पंजी संधारित करने के संबंध में भी आवश्यक आदेश दिया है. राज्य […]

मधुबनी : बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान को केजीबीवी में कार्यरत कर्मियों का मानदेय व वेतन भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने का आदेश दिया है. उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विशेष अनुपालन पंजी संधारित करने के संबंध में भी आवश्यक आदेश दिया है.

राज्य निदेशक ने कहा है कि केजीबीवी में विभिन्न स्तरों पर निरीक्षण पंजी में सुझाव अंकित किये जाते हैं, लेकिन सुधारात्मक बिंदुओं का अवलोकन सही तरीके से नहीं हो रहा है. जिले के प्रत्येक केजीबीवी में अलग से निदेश अनुपालन पंजी का संधारण किया जायेगा. इसमें निरीक्षण करने वाले पदाधिकारी का नाम, निरीक्षण की तिथि, प्राप्त निर्देश व अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की जायेगी. वार्डेन व संचालकों की बैठक में डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान इस पर चर्चा करेंगे.

सभी डीएम को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. मेनू के अनुसार सभी नामांकित बालिकाओं को भोजन व नाश्ता मिले, संबद्ध मध्य विद्यालय में केजीबीवी की छात्राओं को गुणवत्ता शिक्षा मिले, इसके लिए डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान को राज्य निदेशक ने आवश्यक निर्देश दिये हैं. डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान समय समय पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर नामांकित बालिकाओं को दी जाने वाली सुविधाओं का आकलन करेंगे.

राज्य स्तरीय टीम को अगर मॉनिटरिंग के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी मिली तो इसे गंभीरता से लिया जायेगा. छात्राओं को समय से स्टाइपेंड दी जा रही है या नहीं, पोशाक आदि का वितरण हुआ है कि नहीं. इसकी भी जांच की जायेगी. चौकी व कंबल वितरण की जानकारी भी ली जायेगी. राज्य परियोजना निदेशक ने एक सप्ताह के अंदर केजीबीवी में कार्यरत कर्मियों का वेतन व मानदेय का भुगतान करने का आदेश डीपीओ स्थापना को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें