जयनगर से चोरी की दो बाइक बरामद

मधुबनी/जयनगर : थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप व सीमांचल होटल के समीप पुलिस ने चोरी के दो मोटरसाइकिल लावारिस अवस्था में बरामद की है. इसमें एक मोटरसाइकिल की चोरी की प्राथमिकी कलुआही थाना में पूर्व में होने की बात पुलिस ने बतायी है. जबकि दूसरे मोटरसाइकिल की जानकारी जुटायी जा रही है. जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 4:04 AM

मधुबनी/जयनगर : थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप व सीमांचल होटल के समीप पुलिस ने चोरी के दो मोटरसाइकिल लावारिस अवस्था में बरामद की है. इसमें एक मोटरसाइकिल की चोरी की प्राथमिकी कलुआही थाना में पूर्व में होने की बात पुलिस ने बतायी है. जबकि दूसरे मोटरसाइकिल की जानकारी जुटायी जा रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे जयनगर पेट्रोल पंप के समीप लावारिस अवस्था में पल्सर मोटरसाइकिल होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी.

पुलिस तत्काल इसे उठा कर थाने ले आयी. कुछ देर बाद पुलिस को जयनरगर बाजार स्थित सीमांचल होटल के समीप भी एक मोटरसाइकिल के लावारिस हालत में होने की जानकारी दी गयी. पुलिस दोनों मोटरसाइकिल को थाने लाकर जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान पल्सर मोटरसाइकिल की चोरी कलुआही थाना क्षेत्र से होने की बात सामने आयी. थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया है कि पल्सर मोटरसाइकिल की चोरी की प्राथमिकी कलुआही थाना में दर्ज है. जबकि अन्य एक मोटरसाइकिल के बारे में तहकीकात की जा रही है.
संभावना जतायी जा रही है कि पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खिलाफ किये गये कार्रवाई से चोर इन मोटरसाइकिल को छोड़ कर भाग गये. वहीं, लोगों द्वारा यह संभावना भी जतायी जा रही है कि चोर मोटरसाइकिल की चोरी कर नेपाल खपाने की कोशिश कर रहे थे. किसी कारण वश वह इसे नेपाल नहीं खपा सके तो बाजार में छोड़ दिया.
क्या कहते हैं एसपी
इधर एसपी अख्तर हुसैन ने बताया है कि पुलिस के बढ़ रहे दबिश के कारण मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य चोरी के मोटरसाइकिल को पकड़े जाने की डर से छोड़ कर भाग गये हैं. इन चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.