18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर प्रखंड में बनेगा क्रिकेट प्ले ग्राउंड : निदेशक

मधुबनी : बिनू मांकड अंदर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज जिले के पंडौल उच्च विद्यालय मैदान में शुक्रवार से हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर कांग्रेस नेत्री विनीता झा, खेल प्राधिकार के निदेशक अरविंद ठाकुर, आरक्षी अधीक्षक अख्तर हुसैन, उपविकास आयुक्त हाकिम प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर खिलाड़ियों से वक्ताओं ने […]

मधुबनी : बिनू मांकड अंदर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज जिले के पंडौल उच्च विद्यालय मैदान में शुक्रवार से हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर कांग्रेस नेत्री विनीता झा, खेल प्राधिकार के निदेशक अरविंद ठाकुर, आरक्षी अधीक्षक अख्तर हुसैन, उपविकास आयुक्त हाकिम प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया.

मौके पर खिलाड़ियों से वक्ताओं ने कहा कि खेल से जीवन स्तर में सुधार आता है. साथ ही आचरण में भी सुधार होता है. बिहार खेल के क्षेत्र में पिछड़ा है, लेकिन अब सरकार ने खेल के विकास के प्रति ध्यान देना शुरू कर दिया है. इसलिए खिलाड़ी अगर इस कैरियर के रूप में लें तो राज्य स्तर से देश स्तर पर ख्याति प्राप्त कर सकते हैं. इसी में से कोई खिलाड़ी सचिन, गावस्कर,धोनी सरीखे बन सकता है. इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल पर भी मेहनत करने की जरूरत है. प्रतियोगिता दो मैदानों पर खेली जायेगी.
वहीं, खेल प्राधिकार के निदेशक अरविंद ठाकुर ने कहा कि खेल के लिए प्रखंड स्तर पर स्टेडियम का निर्माण करवाया जायेगा. स्थानीय प्रशासन इसके लिए प्रस्ताव भेजे तो योजना को जल्द ही स्वीकृति मिल जायेगी. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शाहिद परवेज,
डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश,जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुबीर चंद्र मिश्र, रंजीत पासवान, विरेंद्र यादव, उपेंद्र राम, श्रवण कुमार, जगदीश प्रसाद ने भी अपने अपने विचार प्रकट किया. उद्घाटन मैच जहां औरंगाबाद एवं वैशाली के बीच खेला गया. वहीं शिवहर व जमुई के बीच मैच अलग मैदान पर खेला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें