छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर
मधुबनी : जिले में छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने श्रमदान से छठ घाटों की सफाई शुरू कर दी है. सूप व डगरा की खरीदारी भी जोरों पर है. केले की मांग काफी बढ़ गई है. ट्रकों से शहर में केला आ रहा है. नारियल भी ट्रकों से आने […]
मधुबनी : जिले में छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने श्रमदान से छठ घाटों की सफाई शुरू कर दी है. सूप व डगरा की खरीदारी भी जोरों पर है. केले की मांग काफी बढ़ गई है. ट्रकों से शहर में केला आ रहा है. नारियल भी ट्रकों से आने लगा है. बाजार में केला व नारियल की बिक्री जोरों पर है.
15 नवंबर को नहाय खाय व्रत के साथ ही छठ पर्व शुरू हो जायेगा. 16 नवंबर को खरना है. 17 को व्रती घाटों पर सायंकालीन अर्घ्य देंगे. 18 को सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ पर्व संपन्न हो जायेगा. बाजार में फलों की मांग बढ़ गई है. गुड़ की दुकान पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. दूर दराज से लोग छठ पर्व के दौरान घर आ रहे हैं.
कई लोग विदेश से भी आने लगे हैं. छठ घाट पर जगह को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये लोग पहले से ही अपने अपने घाटों पर चौकी डाल रहे हैं. शहर के वार्ड नंबर 17 स्थित महादेव मंदिर के समीप के तालाब की सफाई की श्रद्धालुओं ने मांग की है. वहीं कई लोगों ने कीर्तन भवन रोड के समीप अवस्थित तालाब के घाटों की सफाई की मांग जिला प्रशासन से की है.
छठ पर्व आते ही तालाबों की याद लोगों को सताने लगी है. बाजार में छठ पूजा से संबंधित सामानों की बिक्री बढ़ गई है. नयी-नयी साड़ी में व्रती अर्घ्य देंगे. इसे लेकर शहर की साड़ी की दुकानों में भीड़ बढ़ गई है. कई श्रद्धालु पुरुष भी छठ व्रत करते हैं. वे सड़क पर दंड प्रणाम करते हुये घाटों तक जाते हैं. इसे लेकर शहर की सड़कों की सफाई की जा रही है.
घाट पर पटाखा छोड़ने के दौरान कोई दुर्घटना नहीं हो इसके लिये जिला प्रशासन विशेष इंतजाम कर रही है. बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित फोटो: 16 , परिचय: बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोग रहिका. बाल दिवस के अवसर पर पीके मिश्रा अंग्रेजी कोचिंग सेंटर के द्वारा अपने संस्थानों में भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कामेडी सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिस में सफल क्षेत्रों को संस्था की ओर से पुरस्कार दिया गया.
इस अवसर पर शिक्षक पीसी झा, अवधेश ठाकुर, मनोज कुमार, महेश चंद्र भारती, पीके मिश्रा, एसके झा, रशी अनवर सहित दीपक मिश्रा, शितल ठाकुर, नंदन झा सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरूआत खुशी झा के स्वागत गान से शुरू किया. याद किये गये चाचा नेहरूकांग्रेस कार्यालय में दी गई
श्रद्धांजलि परिचय: कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम में उपस्थित लोग मधुबनी: जिला कांग्रेस कमेटी कर्यालय ललित भवन में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो. शितलांबर झा ने किया.
पंडित नेहरू के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्री झा ने कहा कि पंडित नेहरू महान स्वाधीनता सेनानियों महात्मा गांधी के साथ रहकर देश की आजादी के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिये थे. नेहरू जी का अधिकांश समय जेल में ही बीता. आजादी में उनके सक्रिय योगदान को लेकर देश आज भी उनको याद करता है.
प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपनी सारी संपत्ति देश को समर्पित कर दिये. पंडित नेहरू देश में बड़े बड़े उद्योग का जाल बिछाया. साम्राज्यवाद एवं उपनिवेश वाद के विरूद्ध संघर्ष कर अंतराष्ट्रीय शांति के नायक थे. प्रदेश सचिव तैयव अंसारी ने कहा कि नेहरू जी देश के ही नहीं अपितु विश्व के नेता थे. प्रदेश संगठन सचिव कृष्ण कांत झा गुड्डू ने कहा कि नेहरू जी ने संविधान में राज्य नीति निर्देश सिद्धांतों को शामिल कर देश को समाजवादी मार्ग की दिशा में लगा.
मुकेश कुमार झा पप्पू ने कहा कि पंडित नेहरू राष्ट्र निर्माता व युग दृष्टा थे. कार्यक्रम में संगठन सचिव मुनेश्वर यादव ने कहा कि नेहरू जी गरीबी उन्मूलन एवं निरक्षता को खत्म करने का विश उठाया. कार्यक्रम में अनिल नाथ झा, महेंद्र नारायण झा, तैयब इकबाल अंसारी, शुभंकर झा, शिव चंद्र झा, मिथिलेश झा, विष्णु कांत मिश्र, नवोनाथ झा, कंटीर झा सहित कई लोग थे. विजय दिवस का आयोजन मधुबनी.
गांधी सेना के तत्वावधान में कैमी एकता दिवस पर महागठबंधन की तारीख शाज की कामयाबी पर विजय दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेना के संयोजक अमान्नुलाह खान ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज कुमार महासेठ थे जबकि विशिष्ट अतिथि नप अध्यक्ष खालिद अनवर थे.
कार्यक्रम में संयोजक अमान्नुलाह खान ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने जो समाज की परिकल्पना किया था वह सही था लेकिन भाजपा सरकार नफरत का बाजार फैलाकर सियासत का बाजर गर्म कर रहा है. इसी का परिणाम है कि बिहाार के जनता महागठबंधन को समर्थन देकर बिहार से नफरत की जल विछाने वाले पार्टी को खदेर दिया.
मौके पर वार्ड पार्षद समितुल्लाह खान मुन्ना, मो. शाहजहां, सतीश चंद्र झा, मुनेश्वर यादव, कृष्ण कांत झा, ज्योति रमण झा, विजय राउत, उदय जयसवाल, आरिफ हुसैन, अकील अंजुम सहित कई लोगों ने भाग लिया.