राजनगर : थाना क्षेत्र के मंगरौनी पंचायत स्थित खोईर गांव में 11 नवंबर की मध्य रात्रि मो. फारूक अपने ही गांव की तीन बच्चों की मां मंजू देवी के साथ फरार हो गया़ बताया जाता है कि दोनो में कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका विरोध कई बार ग्रामीणों ने भी किया था.
11 नवंबर की रात करीब 12 बजे मो. फारूक को मनोज पंडित ( मंजू का पति) के घर आते देखा गया. वहां से मो. फारूक अपने कथित प्रेमिका मंजू देवी व उसके तीन बच्चों को साथ लेकर फरार हो गया. सुबह होते ही परिजनों ने बच्चे के साथ साथ मंजू की तलाश शुरू कर दी. इसी क्रम में 13 नवंबर को दोनों साथ होने का पता चला.
अगले दिन 14 नवंबर को थाना में पहुंच मनोज पंडित ने फारूक पर आरोप लगाकर लिखित शिकायत की. मनोज पंडित ने अपने आवेदन में मो. फारूक पर आरोप लगाते हुए कहा कि पत्नी मंजू देवी को शादी के नियत से अपहरण कर लिया गया है. थाना कांड संख्या 234/15 के तहत मामला को दर्ज करते हुए मो. फारूक पर भादवि 363, 366 व 34 धारा लगाते हुए हुए महिला व बच्चों की तलाश तेज कर दी है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारीथाना प्रभारी विक्रम कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी फारूक व फरार हुए महिला मंजू देवी की तलाश जोर शोर से की जा रही है. बहुत जल्द अरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.