नहाय खाय के साथ छठ शुरू, खरना आज
मधुबनी : आस्था का महान पर्व छठ रविवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. ब्रतियों ने विभिन्न नदियों व तालाबों में नहाकर पूजा में उपयोग में आने वाले सामानों को धोकर व नये बर्तन लाने का काम शुरू किया गया. हर घर में पूजा के लिये आस्था व श्रद्धा के साथ सामानों को […]
मधुबनी : आस्था का महान पर्व छठ रविवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. ब्रतियों ने विभिन्न नदियों व तालाबों में नहाकर पूजा में उपयोग में आने वाले सामानों को धोकर व नये बर्तन लाने का काम शुरू किया गया. हर घर में पूजा के लिये आस्था व श्रद्धा के साथ सामानों को तैयार करने का दौर शुरू हो गया.
घरों में सामानों की लिस्ट बनाकर बाजार से नारियल, केला, सेब, अरघौती, सिंघार, नींबू, सहित अन्य सामानों की खरीदारी किया. हर घर में बांस से बने बने बरतन, मिट्टी के बरतन व अन्य बरतन की खरीदारी, मिट्टी के बने हाथी की खरीदारी किया जा रहा है. ब्रतियों ने रविवार को अरबा अरबाईन खायी. सुबह से ही सभी गेहूं को धोकर सुखाने लगी थी.
जिससे ठकुआ बनाया जायेगा. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अरबा चावल को धोकर सुखाने में भी महिलाएं लगी रही. इधर ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिला मुख्यालय में घाटों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में जहां स्थानीय लोगों द्वारा घाटों की सफाई की जा रही है, वहीं नगर क्षेत्र में नप प्रशासन के साथ साथ स्थानीय मुहल्लावासी भी जोर शोर से घाटो की सफाई करने में जुटे हैं.
शहर के गंगासागर तालाब, मुरली मनोहर तालाब , नगर परिषद तालाब सहित अन्य तालाबों की घाटों की सफाई कर प्रकाश के समुचित व्यवस्था के लिये अभी से ही बांस बल्ला लगाया जा रहा है. मुरली मनोहर तालाब में नव जागरण छठ पूजा समिति के द्वारा सफाई अभियान के साथ ही घाटों पर प्रकाश, टेंट, साउंड व अन्य व्यवस्था किया जा रहा है.
समिति के अध्यक्ष टिंकू कसेरा ने बताया है कि स्थानीय लोगों के सहयोग से हर साल छठ घाट पर सफाई व बिजली के सजावट, लोगों के ठहरने के लिये लाईट साउंड की व्यवस्था की जाती है. हर ओर आस्था के महान पर्व को लेकर उत्साह है. बाजारों में भीड़पर्व में सामानों की खरीदारी करने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
हर ओर लोग पर्व में काम आने वाले सामानों की खरीदारी करने में ही जुटे हैं. कपड़ा दुकान, बरतन दुकान, मिट्टी के बरतन के दुकान, बांस से बने बर्तन,अरघौती, नारियल, केला, गुड़, अरबा चावल, गेहूं व अन्य सामानों की खरीदारी करने को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. कपड़ा दुकान में भी कपड़े की खरीदारी करने को लेकर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
रेडीमेड कपड़ा की दुकान से लेकर साड़ी के दुकानों में भीड़ है. मंहगा हुआ हर सामान छठ पर्व को लेकर बाजारों में सामानों की कीमत बढ़ गयी है. हर सामान के कीमत में ईजाफा देखा जा रहा है. वहीं कई प्रकार के हरी सब्जी भी डाला में चढाये जाने को लेकर इन सब्जी के कीमत में भी बढोतरी हो गयी है.
सुबह से ही लोग हरी सब्जी की खरीदारी करने में जुट गये थे. सुबह से ही सब्जी विक्रेता विभिन्न जगहों पर अस्थायी दुकान लगाकर सब्जी बेचने लगे थे. जिसकी खरीद करने को लोग उमड़ने लगे थे. केला नारियल से पटा बाजारछठ पर्व में अमूमन हर घर से केला व नारियल चढाया जाता है.
जिसको लेकर बाजारों में अन्य जिलों से व्यापक तौर पर केला मंगाया गया है. गिलेशन बाजार, शंकर चौक, बड़ा बाजार, स्टेशन चौक, कोतवाली चौक, भौआड़ा चौक, महिला कॉलेज रोड, बस स्टैंड सहित अन्य सभी चौक चौराहों पर कई अस्थायी तौर पर केला व नारियल का दुकान सज गया है. पूरा बाजार केला नारियल, पानी का सिंघार से पटा हुआ है.
छठ को लेकर सफाई जोरो पर, तैयारी शुरूझंझारपुर: छठ पर्व को लेकर नगर पंचायत से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों मे छठ घाट की सफाई कार्य जोर शोर से किया जा रहा है. नगर पंचायत प्रशासन द्वारा ब्रतियों के कपड़ा बदलने के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है़ लोग छठ पर्व की तैयारी करने के लिए विभिन्न बाजारों से खरीदारी में जुटे हुए हैं.
रविवार को को नहाय खाय के साथ शरू होने वाले इस महापर्व को लेकर पूजा सामग्री की खरीदारी, नये कपड़े, नारियल, केला, गन्ना आदि की खरीदारी के लिये लोगों की भीड़ देखी जा रही है. इधर नगर पंचायत प्रशासन इस वर्ष छठ व्रतियों की परेशानी दूर करने की दिशा में महरानी पोखर घाट,केजरवाली पोखर, बेलाराही के नवकी पोखर, चौवे पोखर,मां पोखर,औद्योगिक क्षेत्र अवस्थित पोखरा के घाट की सफाई करवाई है़ प्रशासन के साथ साथ स्थानीय लोगों के द्वारा भी किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों के द्वारा भी जगह जगह घाट की सफाई किया गया है़ महंगाई की मारछठ करने वालों पर इस बार महंगाई की मार पड़ रही है. प्रत्येक सामान के कीमत आसमान चढ़ा हुआ है़ केला, नारियल,गन्ना,गड़,बांस आदि का दाम पिछले साल की अपेक्षा दो गुणा तीन गुणा तक हो गयी है़ बाजार में अत्यधिक भीड़ होने के कारण मोल भाव करना भी असंभव है.