मधुबनी. महंगाई और घरेलू बोझ से दबे निर्माण श्रमिकों की स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार तमाम तरह की कदम उठा रही है. कारण निर्माण श्रमिक कई तरह की समस्याओं से जूझते रहते हैं. ऐसे में सरकार एक स्कीम चला रही है. सरकार निबंधित पात्र निर्माण श्रमिकों को 3500 रुपए साइकिल खरीद को देती है. नवंबर 2023 तक जिले में 61 लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया है. इस राशि से कामगार साइकिल खरीद कर कार्य स्थल तक जा सकेंगे. कारण श्रमिकों की आय कम होने के कारण कार्य स्थल पर पैदल आना जाना पड़ता था.
क्या है योजना का उद्देश्य
इस योजना का लाभ सिर्फ पंजीकृत श्रमिक ही ले सकते हैं. जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करते हैं. जिनकी वार्षिक आय बहुत कम है. उन्हें कार्य स्थल तक जाने एवं परिवार के भरण पोषण में परेशानी होती थी. इन्ही समस्याओं को ध्यान में रख कर सरकार ने साइकिल खरीद योजना की शुरुआत की है.
ये होंगे पात्र
आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आवेदन के साथ जमा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है