मधुबनीः छठ को लेकर साफ-सफाई व अन्य प्रकार की तैयारियों का दौर दिन भर चलता रहा. शहर व इसके आसपास के सभी घाटों की साफ-सफाई कर ली गयी है. पंडालों का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है. शहर के गंगासागर पोखरा, बाबूसाहेब पोखरा, नगर परिषद पोखरा, भौआड़ा काली मंदिर पोखरा आदि जगहों पर रोशनी की भी पूरी व्यवस्था कर ली गयी है.
गंगासागर चौक पर सूर्य भगवान की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गयी है. दंड प्रणाम करने वाले व्रतियों का विशेष ख्याल नगर परिषद द्वारा सड़कों की भी सफाई की गयी है. वहीं रात को होने वाले जागरण व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच भी तैयार कर ली गयी है. बाबूसाहेब चौक स्थित आनंद विजन केबल नेटवर्क के द्वारा छठ पर्व के लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है.
राजनगर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के श्रद्धालुओं ने छठ को ले घाटों की सफाई कर ली है. रामपट्टी गांव होकर गुजरने वाली कमला नदी में जमा सेमार से छठ व्रती को काफी परेशानी क ा सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सेमार को साफ करने में स्थानीय युवक क ाफी प्रयास कर रहे हैं. जबकि घाटों की साफ सफाई कर ली गयी है. प्रखंड मुख्यालय स्थित काली मंदिर तालाब, गंज चौक स्थित हुलासी पोखरा स्थित घाटों को स्थानीय लोगों द्वारा अंतिम रूप दे दिया जा चुका है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र चिचरी, सतघारा, करहिया, बलहा, केवलपट्टी, ललित लक्ष्मीपुर सहित सभी गांवों में महापर्व की तैयारी पूरी कर गांवों में महापर्व की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
रहिका प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्ष्ेात्र में छठ पूजा को लेकर घाटों की साफ सफाई अंतिम चरण में है. मुख्यालय से सटे टुन्नी मिश्र टोल में लक्ष्मण साह पोखरे की घाट की साफ सफाई स्थानीय अमित कुमार,अंशु कुमार,शुभकांत झा,फूलबाबू,अभिषेक कुमार,महाचंद्र मिश्र,मनोहर झा,त्रिपुरारी कुमार,सन्नी कुमार,जुगल कुमार,अजीत कुमार सहित कई अन्य लोगों द्वारा किया जा रहा है.
वहीं सौराठ सभा गाछी स्थित पक्का पोखर की साफ सफाई का कार्य नवयुवक समिति सौराठ द्वारा किया गया. समिति के सभी सदस्य इस अभियान में विगत चार दिनों से लगे हुए हैं. इस क्रम में विद्याधर ठाकुर,अजीत कुमार झा, कैलाश, विकास,छोटू,शंकर पासवान,उमेश पासवान,राम राज पासवान ,राधेश्याम पासवान सहित कई अन्य युवक उपस्थित थे.
मधेपुर प्रतिनिधि के अनुसार, आस्था का महापर्व छठ की तैयारी अंतिम चरण में हैं. बाजार एवं गांव के विभिन्न क्षेत्रों में तालाबों व घाटों की सफाई पूरी कर ली गयी है. छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कठिनाई के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में भी घाटों पर स्थानीय युवकों के द्वारा विशेष इंतजाम किया गया है. घाटों पर रोशनी का विशेष इंतजाम किया गया है. मधेपुर बाजार के कंसार पोखरा, बरका पोखड़ा, सनेजा पोखड़ा, बांकी के बुआसिन पोखर प्रसाद गांव के महादेव मंदिर पोखर सहित प्रखंड के विभिन्न पोखरों व तालाबों की साफ सफाई व घाट का साफ सफाई की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. मधेपुर बाजार के छठ पर्व कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि इस अवसर पर ऑर्केस्ट्रा का इंतजाम किया गया है.
फुलपरास प्रतिनिधि के अनुसार, छठ पर्व को लेकर घाट की सफाई स्थानीय लोगों ने की. धौसही, हनुमाननगर, फुलपरास पूर्वी भाग, नरहिया और ननपटी के श्रद्धालुओं ने अपने अपने गांव स्थित तालाबों की साफ-सफाई की. वहीं एनएच 57 बलान नदी पर बने पुल के नीचे भी सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा सफाई की गयी. ज्ञात हो कि उक्त स्थल पर हजारों की संख्या में लोग कार्तिक स्नान करते देखे गये.
झंझारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल मुख्यालय में छठ व्रत के शुभारंभ बुधवार को ही नहाय खाय के साथ हो गया है. गुरुवार को छठ व्रतियों द्वारा दिन भर व्रत रख कर रात में खरना कर इस कठिन महाव्रती को करने का संकल्प धारण किया. घर में जहां नियम निष्ठा के इस व्रत को पूरा करने में महिलाएं मशगूल हैं. वहीं पुरूष व बच्चे भगवान भास्कर को अघ्र्य देने के स्थानों नदी, तालाब, पोखर की घाटों की सफाई व सजाने में लग गये हैं. छठ की उल्लास से क्षेत्र में गजब का उत्सवी माहौल है.
बासोपट्टी प्रतिनिधि के अनुसार, बासोपट्टी बाजार में आने वाली छठ महापर्व को लेकर दिन भर लोगों ने समानों की खरीद ब्रिकी की. इतनी महंगाई के बावजूद भी लोग सामान खरीदने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बाजार में बिकनेवाली सामान की कमी हो गयी है, जिससे लोगों की परेशानी अत्यधिक बढ़ गयी है.