मरीजों की संख्या नगण्य
मधुबनी : छठ पूजा के दोनों दिन सदर अस्पताल में आउटडोर खुला रहा, लेकिन मरीजों की संख्या नगण्य रही. अस्पताल मरीजों के अभाव में सूना सूना रहा. फीमेल वार्ड में भरती महिला मरीजों की संख्या नगण्य रही. सिर्फ इमर्जेंसी कक्ष में मरीजों की भीड़ लगी रही. आधी मिल रही परची मधुबनी : सदर अस्पताल के […]
मधुबनी : छठ पूजा के दोनों दिन सदर अस्पताल में आउटडोर खुला रहा, लेकिन मरीजों की संख्या नगण्य रही. अस्पताल मरीजों के अभाव में सूना सूना रहा. फीमेल वार्ड में भरती महिला मरीजों की संख्या नगण्य रही. सिर्फ इमर्जेंसी कक्ष में मरीजों की भीड़ लगी रही.
आधी मिल रही परची
मधुबनी : सदर अस्पताल के निबंधन काउंटर पर इलाज कराने आये रोगियों को आधी परची ही मिल रही है. अगर पूरी परची मिल जाये तो उन्हें परची के नीचे दी गयी डीपीएम के मोबाइल नंबर की जानकारी मिल सकती है. मरीजों ने मांग की है कि उन्हें पूरी परची प्रदान की जाय. निबंधन कक्ष में महिलाओं, पुरुषों, विकलांग व वृद्ध का एक ही काउंटर पर निबंधन हो रहा है.