जर्जर बिजली के तार से शहरवासी भी डरे
मधुबनी : जयनगर में बिजली के तार के गिरने से हुए हादसे के बाद शहर के लोगों के माथे पर भी चिंता की लकीर खींच दी है. शहर के कई इलाको में अब भी जर्जर तार मौत को आमंत्रण दे रही है. बिजली विभाग इन जर्जर तारों को बदलने में काफी ढिलाई कर रही है. […]
मधुबनी : जयनगर में बिजली के तार के गिरने से हुए हादसे के बाद शहर के लोगों के माथे पर भी चिंता की लकीर खींच दी है. शहर के कई इलाको में अब भी जर्जर तार मौत को आमंत्रण दे रही है. बिजली विभाग इन जर्जर तारों को बदलने में काफी ढिलाई कर रही है.
नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने शहरी क्षेत्र में बिजली के पुराने तार बदलने को लेकर जिकेसी प्रोजेक्ट को टेंडर दिया है. प्रोजेक्ट द्वारा पिछले एक साल से तार बदलने का काम चल रहा है, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है.
जिस रफ्तार से तार बदलने का काम किया जा रहा है उससे प्रतीत होता है कि बिजली विभाग का इन पर कोई नियंत्रण नहीं है. शहर के लाल निकुंज काॅलोनी में तो छह महीने पहले बंच केबल कुछ दूर लटका कर आगे का काम नहीं किया गया है. इतना ही नहीं सड़क पर ही तार को लटका कर छोड़ दिया गया है. वहीं शहर के कई व्यस्तम इलाके में अब तक जर्जर नहीं बदला
गया है.
शहरी क्षेत्र में नहीं लगा बंच केबल
जिकेसी प्रोजेक्ट द्वारा शहरी क्षेत्र में 56 किमी बंच केबल लगाना था, लेकिन प्रोजेक्ट के लापरवाही के कारण अब तक सिर्फ 35 किलो मीटर बंच केबल ही लगाया गया. बंच केबल लगाने की धीमी रफ्तार के कारण शहर में कई जगह पर पुराने तार लटके हुए है, लेकिन प्रोजेक्ट द्वारा तार बदलने का काम धीमी रफ्तार से की जा रही है. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग तार बदलने में कोताही कर रहा है.
कभी भी हो सकता है हादसा
शहर के अति व्यस्त इलाका बाटा चौक, शंकर चौक, गिलेशन बाजार, स्टेशन चौक, बस स्टैंड में अब तक बंच नहीं बदला गया है. इस वजह शहर के व्यस्त इलाका में कभी भी भयंकर दुर्घटना हो सकती है. ये इलाके शहर के अतिव्यस्त हैं. यहां सुबह से शाम तक सैकड़ों लोग आस पास के गांवों से आते रहते हैं. पर विभाग द्वारा बिजली के तार बदलने की धीमी रफ्तार के कारण लोग चिंतित रहते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिकेसी प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता केवल विकास चंद्रा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बंच केबल बदलने का काम चल रहा है. तार बदलने के क्रम में मिस्त्री के दुर्घटना में हुई मौत के कारण काम धीमा हो गया था. लेकिन दिसंबर 15 तक शहर में सभी जगह बंच केबल लग जायेगा.