कानूनी प्रावधानों की मिली जानकारी
मधुबनीः जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मधुबनी के द्वारा शनिवार को पंडौल प्रखंड के अंतर्गत मकरमपुर पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया एवं साथ ही विधिक सेवा दिवस भी मनाया गया. शिविर की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय ओम प्रकाश ने की. इस अवसर पर प्रभारी मुंसिफ प्रथम सुशील कुमार त्रिपाठी […]
मधुबनीः जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मधुबनी के द्वारा शनिवार को पंडौल प्रखंड के अंतर्गत मकरमपुर पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया एवं साथ ही विधिक सेवा दिवस भी मनाया गया. शिविर की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय ओम प्रकाश ने की. इस अवसर पर प्रभारी मुंसिफ प्रथम सुशील कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित थे.
न्यायाधीश द्वय ने नये कानून बच्चों को लैंगिक अपराध से सुरक्षा अधिनियम 2012 के विषय पर विस्तार से बताया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे इस श्रेणी में आते हैं. यदि 51 बच्चों के साथ लैंगिक अपराध किया जाता है तो तुरंत इसकी सूचना थाना में देना चाहिए.