जनकपुर में बम वस्फिोट, दो लोग घायल
जनकपुर में बम विस्फोट, दो लोग घायल जांच में जुटी पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था तेज जनकपुर : जनकपुर के कैंपस चौक के समीप एक घर में शनिवार की सुबह करीब 9 बजे बम विस्फोट हुई. जिसमें श्रवण यादव नामक व्यक्ति सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. इसमें श्रवण यादव की हालत गंभीर बतायी […]
जनकपुर में बम विस्फोट, दो लोग घायल जांच में जुटी पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था तेज जनकपुर : जनकपुर के कैंपस चौक के समीप एक घर में शनिवार की सुबह करीब 9 बजे बम विस्फोट हुई. जिसमें श्रवण यादव नामक व्यक्ति सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. इसमें श्रवण यादव की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार कैंपस चौक के समीप नरेश यादव के घर में सुबह 9 बजे अचानक तेज धमाका हुआ. जिस समय विस्फोट हुई,घर में कोई भी नहीं था. नरेश यादव ने इस घर को किराये पर लगा रखा है. बताया जा रहा है कि यह एक टिफिन बम था. इस घटना में नरेश यादव के पड़ोसी श्रवण यादव व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. इन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा जनकपुर अंचल अस्पताल में ईलाज के लिये भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल प्रशासन मौके पर पहुंच छान बीन शुरू कर दिया है. धनुषा जिला के एस पी रामदत्त जोशी ने बताया है कि घर में रहने वाले किरायेदार छठ पूजा में गांव गये थे अब तक नहीं आये हैं. किरायेदारों से पूछ ताछ किया जायेगा. इधर इस घटना के बाद पुलिस ने जनकपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. अब राजमार्ग होगा बंद!मधेसियों के आंदोलन का अगला चरण जनकपुर : मधेसी आंदोलन को और उग्र करने की कवायद शुरू हो गयी है. शुक्रवार की देर रात बैठक आयोजित करने के बाद अब मधेसियों ने राजमार्ग को भी पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है. इसके तहत धनुषा, सप्तरी, महोतरी सहित पूरब -पश्चिम के सभी राजमार्ग को बंद कर दिया जायेगा. मधेसी नेताओं ने इसको लेकर सभी वाहन मालिकों को चेतावनी देते हुए इस आंदोलन में सहयोग करने की अपील की है. इससे पूर्व मधेसियों ने आर्थिक नाकेबंदी कर दी थी. जिससे नेपाल में भारी परेशानी उत्पन्न हो गयी है. अब एक बार नये सिरे से राजमार्ग को बंद कर आवाजाही को ठप करने की तैयारी शुरू हो गयी है. इससे भयानक परेशानी उत्पन्न हो जायेगी. मधेसी अपनी मांगों को सरकार के सामने रख इसे जल्द से जल्द पूरा करने का आह्वान किया है. तमलोपा के डा. विजय कुमार सिंह, परमेश्वर साह , संजय सिंह, परमेश्वर यादव, सरोज कुमार सिंह सहित अन्य नेताओं ने बताया है कि सरकार जब तक हमारी मांग को पूरा नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सरकार ने मधेसियों के साथ अनदेखी की है. इससे मधेसी आहत हैं. इसे पूरा करने के लिये आंदोलन के सिवाय कोई विकल्प ही नहीं है.