रबी में समय से किसानों को उपलब्ध करायेे बीज : डीएओबैठक में दिये कई आवश्यक जानकारी व निर्देश मधुबनी: रबी फसल में किसानों का ससमय खाद बीज व उपादान मुहैया कराये जाने के दिशा मंे विभाग हर स्तर पर पहल शुरू कर दी है. इसके तहत शनिवार को जिला कृषि कार्यालय के सभागार में बीज विक्रेताआंे के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने किया. इस दौरान विक्रेताओं को रबी फसल के मद्देनजर कई आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिक ारी ने सभी विक्रेताआंे को ससमय किसानों को प्रमाणित बीज व उपादान अनुदानित दर पर उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि खरीफ में किसानो के लागत के अनुसार पानी नहीं मिलने के कारण वांछित उपज प्राप्त नहीं हो सका है. ऐसे में अब किसानों की पूरी उम्मीद रबी फसल पर ही टिकी है. किसानों को वांछित उपज तभी प्राप्त हो सकेगी जब किसान सही समय पर प्रमाणित बीज की बुआई करें. इसके लिये आवश्यक है कि विभाग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए किसानों को प्रमाणित बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध करायें. उन्होंनें विक्रेताओं को योजना के लिये चयनित किसानों के पंजी का संधारण प्रखंड के साथ समन्वय स्थापित कर अलग से करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही विक्रेताआंे को विभाग द्वारा रबी में संचालित की जा रही जीरो टिलेज योजना, मसूर प्रत्यक्षण, गेहूं बीज वितरण के बाबत व्यापक रूप से जानकारी देते हुए इसे हर हाल में शत प्रतिशत पूरा करने को कहा. वहीं किसानों के सहूलियत के लिये सभी चयनित विक्रेताओं को अपने अपने प्रतिष्ठान पर गेहूं बीज अनुदानित दर पर दिये जाने संबंधी पूरी जानकारी देते हुए बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही किसानों को एनएससी, टीडीसी, एचसीएल, क्रिफ्को बीज सहित अन्य चिन्हित कंपनी का बीज अधिक से अधिक किसानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में सुनील सिंंह, गुणानंद झा, मो. शफीक, नथुनी झा, रंधीर भारद्वाज, तनवीरूल हक, एस ए रब्बानी सहित कई विक्रेता उपस्थित थे.
रबी में समय से किसानों को उपलब्ध करायेे बीज : डीएओ
रबी में समय से किसानों को उपलब्ध करायेे बीज : डीएओबैठक में दिये कई आवश्यक जानकारी व निर्देश मधुबनी: रबी फसल में किसानों का ससमय खाद बीज व उपादान मुहैया कराये जाने के दिशा मंे विभाग हर स्तर पर पहल शुरू कर दी है. इसके तहत शनिवार को जिला कृषि कार्यालय के सभागार में बीज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement