मधुबनी : जिले में कक्षा सात व आठ के छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. चित्रकला प्रतियोगिता का विषय होगा नदी प्रदूषण पर रोक, निर्मल नदी, भूजल में आर्सेनिक या अन्य प्रदूषण. इसका आयोजन भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय द्वारा किया गया है.
विद्यालय में दो घंटे की चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. 25 नवंबर 2015 तक विद्यालयों से चयनित छात्र छात्रा व चित्रकारी को पटना भेजी जायेगी. चित्रों का मूल्यांकन पटना में किया जायेगा. वहां से 50 छात्रों का चयन पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये होगा.
राज्य स्तर पर चित्रकारी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को आठ हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पांच हजार रुपये पुरस्कार में दिये जायेंगे. अन्य दस प्रतिभागियों को एक -एक हजार रुपये के दस पुरस्कार दिये जायेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी को केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक ने प्रतियोगिता को सफल बनाने का आदेश दिया है. जल संरक्षण को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.