सदर अस्पताल में चारों ओर फैली गंदगी

मधुबनी : सदर अस्पताल परिसर कई प्रयास के बावजूद चकाचक नहीं हो सका है. जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है. इससे जहां मरीजों को परेशानी हो रही है. वहीं, मरीजों के परिजन भी बेहाल हैं. सफाई के लिए सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग एजेंसी भी कार्यरत हैं. अस्पताल प्रबंधक व उपाधीक्षक सफाई की नियमित रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 1:46 AM

मधुबनी : सदर अस्पताल परिसर कई प्रयास के बावजूद चकाचक नहीं हो सका है. जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है. इससे जहां मरीजों को परेशानी हो रही है. वहीं, मरीजों के परिजन भी बेहाल हैं.

सफाई के लिए सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग एजेंसी भी कार्यरत हैं. अस्पताल प्रबंधक व उपाधीक्षक सफाई की नियमित रूप से निगरानी करते हैं, लेकिन स्वच्छ व चकाचक अस्पताल नहीं बन सका है.
झुग्गी झोपड़ी बनी समस्या
अस्पताल परिसर में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए कई जगह झुग्गी झोपड़ी बना लिए गये हैं. इससे सफाई व्यवस्था व जल
निकासी की समस्या बनी रहती है. सदर अस्पताल में जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण
परिसर को साफ रखना चुनौती बन जाती है.
क्या कहते हैं अस्पताल प्रबंधक
सदर अस्पताल के प्रबंधक सुशील कुमार का कहना है कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से सदर अस्पताल को चकाचक रखने की पूरी कोशिश की जा रही है. कहीं-कहीं किसी समस्या के कारण सफाई नहीं हो पाती है. इस समस्या को शीघ्र दूर कर लिया जायेगा.
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
सीएस डाॅ नरेंद्र भूषण बताते हैं कि सफाई व्यवस्था में
लापरवाही बरतने के कारण सदर अस्पताल के उपाधीक्षक व
अस्पताल प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि सदर अस्पताल को
चकाचक रखें.

Next Article

Exit mobile version