एलआइसी कार्यालय नये भवन में शिफ्ट

मधुबनी : भारतीय जीवन बीमा के निगम कार्यालय का स्थानांतरण आरके कॉलेज रोड सप्ता में कर दिया गया. सोमवार से इस कार्यालय में काम काज शुरू हो गया. कार्यालय का शुभारंभ मुजफ्फरपुर डिवीजन के मार्केटिंग मैनेजर एलपी दास, मैनेजर एकांउटस जफीरूतल हसन, मुख्य प्रबंधक विरेंद्र सिंह ने फीता काट कर किया. इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 6:53 AM

मधुबनी : भारतीय जीवन बीमा के निगम कार्यालय का स्थानांतरण आरके कॉलेज रोड सप्ता में कर दिया गया. सोमवार से इस कार्यालय में काम काज शुरू हो गया. कार्यालय का शुभारंभ मुजफ्फरपुर डिवीजन के मार्केटिंग मैनेजर एलपी दास, मैनेजर एकांउटस जफीरूतल हसन, मुख्य प्रबंधक विरेंद्र सिंह ने फीता काट कर किया.

इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना हुई. मौके पर एलपी दास ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी कंपनी है. यह अपने ग्राहकों व कर्मचारियों का हमेशा ख्याल रखती है.

ग्राहकों की संतुष्टि ही हमेशा मुख्य ध्येय रही है. ससमय इनके कामों के निपटारा हमारा लक्ष्य है. मुख्य प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि 50 वर्षों से अधिक समय से इस शहर में बीमा कार्यालय चल रहा है. इस शाखा से लगभग 2 लाख से अधिक बीमा धारक जुड़े हैं. जो पूरे डिवीजन में दूसरे स्थान पर हैं.
उन्होंने कहा कि एलआईसी ना सिर्फ बीमा करती है बल्कि बेरोजगारों को रोजगार भी देती है. यही वजट है कि इस शाखा से 1971 अभिकर्त्ता जुड़े हैं. जिनका भरण पोषण का एक सशक्त माध्यम है. मौके पर पदाधिकारी संजय कुमार ठाकुर, दिलीप कुमार झा, दीपक कुमार झा, राजेश कुमार झा, गंगा साफी, विजय कुमार झा, बालाकांत बालधर, मनोज कुमार मिश्र, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, अमरेंद्र कुमार, मदन कु मिश्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version