11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाटा बेस तैयार करने का निर्देश

मधुबनी : धान खरीद को लेकर सहकारिता कार्यालय में अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक सहायक निबंधन मधुबनी अंचल के अजय कुमार भारती के अध्यक्षता में हुआ. 2015-16 में धान अधिप्राप्ती को लेकर हुई बैठक में सहायक निबंधन पदाधिकारी श्री भारती ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से सभी किसान […]

मधुबनी : धान खरीद को लेकर सहकारिता कार्यालय में अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक सहायक निबंधन मधुबनी अंचल के अजय कुमार भारती के अध्यक्षता में हुआ. 2015-16 में धान अधिप्राप्ती को लेकर हुई बैठक में सहायक निबंधन पदाधिकारी श्री भारती ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से सभी किसान से मिलकर उसका डाटा बेश तैयार करने का निर्देश दिया.

इसमें किसान के जमीन का रकवा, किसान द्वारा किये गये धान की खेती के उल्लेख के साथ किसान का पहचान पत्र, बैंक खाता भी डाटा बेस में भरने का निर्देश दिया गया है.

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस्पा साल अगर किसान अपना डाटा वेश ऑन लाइन करना चाहे तो कर सकते हैं. पैक्स स्तर पर कृषकों का डाटा वेस तैयार कराने के लिए पैक्स अध्यक्ष, पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे पैक्स सदस्य, पंचायत के मुखिया एवं सरपंच की एक संयुक्त समिति से स्वीकृत लेकर पैक्स अध्यक्ष उस सूची को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को डाटा बेस उपलब्ध कराया जायेगा.
जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा दिया गया डाटाबेस का गहन अुनश्रवन कर किसानों के शत प्रतिशत डाटाबेस तैयार किया गया कि नहीं इस बात का जानकारी लेने के बाद उसे ऑन लाइन कर देंगे.
पैक्स अध्यक्षों में है रोष : निबंधन सहयोग समिति पटना के पत्रांक 6591 16 अक्तूबर 15 के आदेश के अनुसार अब जो पैक्स अध्यक्ष धान खरीद करेंगे. उसे मुखिया से स्वीकृत लेना होगा. पैक्स अध्यक्ष का कहना था कि हम भी जन प्रतिनिधि है. धान खरीद से इस बार पैक्स अध्यक्ष अपने को अगल कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें