profilePicture

विधायक का हुआ अभिनंदन

मधुबनी : सरकार गठन के बाद पहली बार मधुबनी आये बिस्फी विधायक डाॅ फैयाज अहमद का स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया. इस अवसर पर राजद विधायक डाॅ अहमद ने कहा कि बिहार में एनडीए का सुपड़ा साफ होने के पीछे सभी वर्गों का सहयोग रहा है. उनका कहना था कि महागंठबंधन सरकार बिहार के चहुमुंखी विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 5:53 AM

मधुबनी : सरकार गठन के बाद पहली बार मधुबनी आये बिस्फी विधायक डाॅ फैयाज अहमद का स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया. इस अवसर पर राजद विधायक डाॅ अहमद ने कहा कि बिहार में एनडीए का सुपड़ा साफ होने के पीछे सभी वर्गों का सहयोग रहा है. उनका कहना था कि महागंठबंधन सरकार बिहार के चहुमुंखी विकास के लिए कृत संकल्प है.

बिहार में विकास का बहार लाने के लिए राजद सुपी्रमो ने सभी जीते प्रत्याशी को अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा समय देने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि बिहार में परिवर्तन तो नहीं हुआ. लेकिन 2019 में केंद्र में परिवर्तन होना तय है. उनका कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राहुल गांधी केंद्र को संभालेंगे और तेजस्वी यादव बिहार को संभालेंगे . विधायक ने कहा कि हमलोगों ने तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनाने को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से मिलकर आग्रह किया था .

हम लोगों की इच्छा के अनुरूप काम हुआ .हम लोग खुश है. राजद नेता अहमदुल्लाह व असरफ अली कौशल ने कहा कि फैयाज साहेब को मंत्री बनना चाहिए. स्वागत में संजय सिंह, दिनेश भगत, अब्दुल्लाह, नरेश यादव, विनोद कुमार यादव, रमणु झा, श्याम कुमार यादव, अहमद हुसैन शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version