कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया स्नान
जयनगर : कार्तिक पूर्णिमा के पुण्यकाल में हजारों श्रद्धालुओं ने जयनगर स्थित पवित्र कमला नदी में डुबकी लगायी और प्रसिद्ध शिलानाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. जयनगर से करीब तीन किलोमीटर दूर डीबी कॉलेज के पास प्रतिवर्ष लगने वाले मेले में लोगों की काफी भीड़ थी. मेले में जहां लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया, […]
जयनगर : कार्तिक पूर्णिमा के पुण्यकाल में हजारों श्रद्धालुओं ने जयनगर स्थित पवित्र कमला नदी में डुबकी लगायी और प्रसिद्ध शिलानाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. जयनगर से करीब तीन किलोमीटर दूर डीबी कॉलेज के पास प्रतिवर्ष लगने वाले मेले में लोगों की काफी भीड़ थी. मेले में जहां लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया,
वहीं अपने रोजमर्रा के आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी भी की. कार्तिक पूर्णिमा मेले में लोगों ने सड़र, तेजपत्ता, संतरा, हॅंसिया, खुरपी जैसी गृहस्थी के सामानों की खरीददारी की. वहीं महिलाएं मिट्टी के बरतन और शृंगार की वस्तुएं खरीदने में व्यस्त दिखी. खिलौने की दुकान पर बच्चों की अच्छी भीड़ रही. इस अवसर पर मेला समिति की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किये गये थे. कार्तिक पूर्णिमा मेले में दिन भर लोग टेक्सी और अपने निजी सवारियों से आते रहे.