भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक

मधुबनी : भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. माले नगर में आयोजित बैठक में भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा की करारी हार से देश को नई दिशा मिली है. इससे लोकतंत्र धर्म निरपेक्षता की रक्षा हुई है. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 12:27 AM

मधुबनी : भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. माले नगर में आयोजित बैठक में भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा की करारी हार से देश को नई दिशा मिली है. इससे लोकतंत्र धर्म निरपेक्षता की रक्षा हुई है. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन को जनाकांक्षा की कसौटी पर खड़ा उतरना होगा.

दलितों, गरीबों, अकलियतों के सामाजिक न्याय के साथ भूमि सुधार, गरीबी उन्मूलन, रोजगार और बंद मिलों को चालू करने के सवाल को तबज्जों देना होगा. पोलित ब्यूरो सदस्य ने कहा कि बिहार विधान सभा में तीन सीटों पर माले की जीत से वामपंथ की ताकत बढ़ी है. उन्होंने वामपंथ एकताबद्ध होकर अपने 21 सूत्री जन मुद्दे को लेकर आंदोलन तेज करेंगा.

जिला सचिव जीतेंद्र कुमार ने जिला के अंदर संगठन और आंदोलन को मजबूत बनाने पर बल दिया. ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि बंद चीनी मिलों, सुता मिलो को चालू करने को लेकर धारदार आंदोलन शुरू किया जायेगा. बैठक को सुनील कुमार यादव, योग नाथ मंडल, उत्तीम पासवान, विसंभर कामत, सुरेंद्र मंडल, शांति सहनी ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version