मधुबनीः नेपाल में संविधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान एकीकृत नेकपा माओवादी अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल प्रचंड की आम सभा में बुधवार की शाम बम ब्लास्ट हुआ. इस घटना में एक महिला समेत चार लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों को कंचनपुर अस्पताल में भरती कराया गया है. इसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. यह घटना उस समय हुई, जब श्री प्रचंड स्कूल के मैदान में आयोजित आम सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान मंच से करीब पांच सौ मीटर दक्षिण बम विस्फोट हुआ. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत ही प्रचंड को सुरक्षा घेरे में ले लिया. डीएसपी राम दत्त जोशी ने बताया है कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है.
घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. फिलहाल किसी परिणाम पर नहीं पहुंचा गया है. पर यह अनुमान है कि संविधान सभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे नेकपा माओवादी की संलिप्तता हो सकती है. अभी इसके सबूत नहीं मिले हैं. बताया जाता है कि यह विस्फोट कुकर बम के माध्यम से कराया गया है. इसमें टाइमर सेट था. पुलिस इस बात से भी इनकार नहीं कर रही है कि विस्फोट कराने वाले ने प्रचंड को निशाना बनाया. इस घटना के बाद सभा में अफरा तफरी मच गई. वहीं दूसरी ओर भारत नेपाल सीमा से सटे सिरहा पांच जो प्रचंड का निर्वाचन क्षेत्र है. वहां एकीकृत नेकपा माओवादी और नेकपा एमाले कार्यकर्ता के बीच हिंसक झड़प होने की सूचना है. इस घटना में 11 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज सिरहा जिला अस्पताल में चल रहा है.
प्रचंड के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे
वीरगंज (नेपाल). एकीकृत माओवादी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड व उनके सुरक्षा में चल रही पुलिस स्कॉट गाड़ी को लक्ष्य कर कंचनपुर में बुधवार को बम विस्फोट किया गया. प्रचंड कंचनपुर के बैलौरी में जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे. उनके काफिले पर बर्दिया पुल व बैलारी के बीच जंगल में स्कॉट पार्टी से सौ मीटर की दूरी पर सड़क पर बम रखकर ब्लास्ट किया गया. इसमें वह बच गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार बम के साथ 600 मीटर लंबा तार जंगल के अंदर स्वीच लगा हुआ बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि प्रचंड को लक्ष्य कर बम लगाया गया था.