19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डा. अंबेडकर स्मृति दिवस मनाने का नर्णिय

डा. अंबेडकर स्मृति दिवस मनाने का निर्णय जयनगर . शहर स्थित डाक बंगला में राजदेव दास की अध्यक्षता में दलित, महादलित, अतिपिछड़ा और वंचित वर्गों की एक बैठक हुई. बैठक में संगठन का नाम बिहार राज्य वंचित दलित महादलित अतिपिछड़ा महासंघ रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में 6 दिसंबर को जयनगर डाक बंगला परिसर […]

डा. अंबेडकर स्मृति दिवस मनाने का निर्णय जयनगर . शहर स्थित डाक बंगला में राजदेव दास की अध्यक्षता में दलित, महादलित, अतिपिछड़ा और वंचित वर्गों की एक बैठक हुई. बैठक में संगठन का नाम बिहार राज्य वंचित दलित महादलित अतिपिछड़ा महासंघ रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में 6 दिसंबर को जयनगर डाक बंगला परिसर में डा. अंबेदकर स्मृति दिवस मनाने का भी निर्णय लिया गया. अनिल कुमार दास को संघ का जिला संयोजक बनाया गया. उक्त बैठक में राम कुमार मंडल, सीताराम मुखिया, अनिल कुमार दास, धर्मपाल सिंह, विश्वनाथ दास, सुरेश दास, उपेंद्र राम, रमेश चौपाल, महेश्वर दास, राम अशीष दास, रामबाबू दास, उमेश ठाकुर, राम सेवक सहनी, हरेराम पासवान सहित अनेक वंचित, महादलित, दलित, अतिपिछड़ा वर्ग से जुड़े लोगों ने भाग लिया.सहायिका और सेविका के चयन के लिये तिथि तय जयनगर. जयनगर प्रखंड के विभिन्न आंगन बाड़ी केंद्रों में सहायिका और सेविका के चयन के लिये समय और स्थान का निर्धारण कर दिया गया है. प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राधिका रमण रानी ने बताया कि विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर आम सभा बुलाकर चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि 01 दिसंबर को पड़वा बेलही पंचायत के केंद्र संख्या 75 के सहायिका.पद के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र पर 12 बजे दिन में चयन किया जाएगा. दो दिसंबर को बैरा पंचायत की केन्ंद्र संख्या 115 के सहायिका पद के लिए 1 बजे दिन में सुरियाही मदरसा में चयन किया जाएगा. 5 दिसंबर को डोरबार पंचायत के केंद्र संख्या 21 के सेविका पद के लिए बगेबा टोल स्थित चौपाल भवन में 11 बजे दिन से चयन किया जाएगा. 07 दिसंबर को बेलही पश्चिमी पंचायत के केंद्र संख्या 96 के सेविका और सहायिका पद के लिय 11 बजे दिन से उत्क्रमित विद्यालय बेला में चयन किया जाएगा. समय से सामान का उठाव कर करें वितरण फोटो: 16परिचय: डीलरों के साथ बैठक करते सीओ मधेपुर. मधेपुर कार्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन शनिवार जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक सीओ सह एमओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सीओ सह एमओ ने सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि दिसंबर माह से कैलेंडर सिस्टम के तहत काम किया जाना है. इस सिस्टम से काम नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जायेगी .उन्होंने सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को प्रत्येक माह का अनाज व किरोसीन तेल का उठाव कर ससमय वितरण करने का निर्देश दिया .सीओ सह एमओ ने कहा कि सामान का उठाव कर स्टॉक बना कर रखना कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा . सभी डीलरों को 24 घंटा के अंदर एस आई ओ हर हाल में कराने का निर्देश दिया तथा कहा कि इसका अनुपालन नहीं करने वालों का आवंटन रोक कर समीप के विक्रेता में जोड़ दिया जायेगा .उन्होंने सभी डीलरों को अपने उपभोक्ताओं का नाम पता के साथ बैंक का खाता इस माह के अंत तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सीओ ने उन डीलरों को स्पष्ट रुप से हिदायत दी जिनके द्वारा समय से सामान का उठाव नहीं किया जाता है उन्होंने कहा कि वैसे डीलरों की मंशा कालाबाजारी की रहती है .बैठक में सीओ आर आर श्रीवास्तव कार्यालय सहायक उपेंद्र कुमार यादव ,रामचंद्र झा सहित दर्जनों डीलर मौजूद थे.विधायक ने किया चेक का वितरण फोटो: 17 परिचय: चेक देती विधायक गुलजार देवी मधेपुर: प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ प्रकोष्ठ में शनिवार को विभिन्न पंचायतों के कुल 26 लाभूको के बीच पारिवारिक लाभ योजा के तहत चेक प्रदान किया गया. फुलपरास के नवनिर्वाचित विधायक गुलजार देवी ने अपने हाथों प्रति लाभूकों को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया .चेक लेने वाले लाभूकों में पचमनिया के श्रीमती देवी ,मटरस के विमला देवी ,डारह के हफीजा खातुन इसी गांव के तजीना खातुन खैरी के ललिता देवी रामचंद्रा गांव के रामपरी देवी ,फटकी कूटी के गुलशन खातुन ,मधेपुर पश्चिमी के बबीता देवी भेजा के जुलेखा खातुन आदि के नाम शामिल है .इस अवसर पर विधायक गुलजार देवी ने कहा कि 60 वर्ष से कम उम्र वाले के मृत्यु होने पर आश्रितों को इस योजना के तहत 20 हजार रुपये की राशि प्रदान करने का प्रावधान है. इस मौके पर अंचल अधिकारी राजीव रंजन ,श्रीवास्तव जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजाराम यादव ,20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष संत लाल मंडल ,मुखिया गंगा प्रसाद यादव ,रानी देवी ,जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष जीवछ झा ,राम सगुन पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.शराब बंदी की घोषणा से महिलाओं में हर्षमधेपुर: मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के द्वारा की गयी शराब बंदी की घोषण की चहुंओर प्रशंसा हो रही है ,विशेषकर महिला वर्गों ने मुख्यमंत्री के द्वारा उठाये गये कदम को काफी सराहनीय बताते हुए घोषणा को स्वागत योग्य कदम बताया ह ै. जदयू के पूर्व जिला महासचिव जदयू कार्यकर्ता ललिता देवी ने बताया ि क शराब बंदी से हजारों गरीब परिवारों की जिंदगी में खुशहाली आयेगी . इतना ही नहीं इससे क्षेत्र में होने वाले विभिन्न प्रकार के अपराध के घटनाआों में कमी आयेगी . पूर्व जिला पार्षद अनिता देवी ने बताया कि इस शराब के कारण अधिकांश परिवारों में हमेशा कलह बना रहता है . इस घोषणा को धरातल पर सख्ती से लागू किये जाने की आवश्यकता है. पूर्व विधान सभा प्रत्याशी ज्योति झा ने भी मुख्यमंत्री के इस कदम को सराहनीय बताया है इस के अलावे कई महिला संगठनों ने भी इस कदम का स्वागत किया है.मारपीट कर किया जख्मीमधेपुर: थाना क्षेत्र के रामबाग गांव में कुछ लोगों ने राम नारायण महतो को मारपीट कर जख्मी कर दिया . जिसका ईलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मधेपुर में किया गया . जख्मी के द्वारा थाने मंे दर्ज करायी गई प्राथमिकी में विष्णुदेव महतो सहित चार लोगों को नामजद किया गया है .घटना का कारण आपसी विवाद बताया गया है .थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें