मेले में अनुदािनत कृषि यंत्र खरीदना अब बाध्यता नहीं
मधुबनी : जिले के किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए मेला की बाध्यता नहीं होगी. किसान यंत्र खरीद के लिए स्वीकृत पत्र लेकर किसी भी चिह्नित प्रतिष्ठान से यंत्र खरीद कर अनुदान का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही वैसे किसान जिन्होंने वित्तीय वर्ष 14-15 में यंत्र खरीद के लिए आवेदन किया था, […]
मधुबनी : जिले के किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए मेला की बाध्यता नहीं होगी. किसान यंत्र खरीद के लिए स्वीकृत पत्र लेकर किसी भी चिह्नित प्रतिष्ठान से यंत्र खरीद कर अनुदान का लाभ उठा सकते हैं.
इसके साथ ही वैसे किसान जिन्होंने वित्तीय वर्ष 14-15 में यंत्र खरीद के लिए आवेदन किया था, लेकिन किसी कारणवश यंत्र की खरीद नहीं कर सके थे. उन्हें एक बार फिर यंत्र खरीद का मौका दिया गया है. इन किसानों को स्वीकृति पत्र निर्गत किया जायेगा. इसके बाद किसान अपने आवश्यकता के अनुसार यंत्र की खरीदारी कर सकते हैं.
प्रतिष्ठान पर लगानी होगी अनुदान तालिका
जिले के यंत्र विक्रेताओं को यंत्र पर सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान संबंधित तालिका का प्रदर्शन करना होगा. साथ ही अपने अपने प्रतिष्ठान पर उन्हें ” यंत्र अनुदानित दर पर बिक्री का है” तालिका भी लगाना होगा. उक्त निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने रविवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में यंत्र विक्रेताओं को दिया.
डीएओ श्री रमण ने कहा कि यंत्र हर हाल में किसानों को उपलब्ध कराना है. इसके लिये हर आवश्यक कदम उठाते हुए विभाग के निर्देश का पालन करते हुए किसानाें को यंत्र अनुदानित दर पर उपलब्ध कराना होगा. उन्होंने कहा कि किसान हित को देखते हुए वित्तीय वर्ष में आवेदन करने वाले किसानों को यंत्र खरीदने का अवसर दिया जायेगा.
इसके लिये लंबित आवेदन का स्वीकृत पत्र निर्गत करते हुए किसानों को यंत्र खरीद के लिये प्रेरित करना होगा. बैठक में कई आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में राघवेंद्र प्रसाद ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, राम नाथ, सुनील ठाकुर सहित कई विक्रेता उपस्थित थे.