मधुबनी : शहर की एक प्रतिष्ठित महिला चिकित्सक के कंपाउंडर से 50 हजार की रंगदारी की मांग की गई है. महिला चिकित्सक के हेड कंपाउंडर दिलीप कुमार कर्ण मंटु से मोबाइल नंबर 8398014234 से किसी ने बीती रविवार की रात 8 बजकर 33 मिनट पर धमकी भरा काल आया.
श्री मंटू को अपराधी द्वारा 50 हजार रुपये देने की बात कही गई. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया गया. धमकी के बाद घबराये मंटू ने नगर थाना में पहुंच इसकी जानकारी नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा को दी. थानाध्यक्ष श्री चंद्रा ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर कार्रवाई की जायेगी.