राजकीय सम्मान व नम आंखों के साथ विधायक को दी गयी अंतिम विदाई

राजकीय सम्मान व नम आंखों के साथ विधायक को दी गयी अंतिम विदाई दिवंगत विधायक वसंत हुये पंचतत्व में विलीन फोटो : मधवापुर/साहरघाट . हरलाखी के नवनिर्वाचित दिवंगत रालोसपा विधायक स्व. वसंत कुमार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. स्व. कुमार पंचतत्व में विलीन हो गये. इन्हें उनके ज्येष्ठ पुत्र हिमांशु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:53 PM

राजकीय सम्मान व नम आंखों के साथ विधायक को दी गयी अंतिम विदाई दिवंगत विधायक वसंत हुये पंचतत्व में विलीन फोटो : मधवापुर/साहरघाट . हरलाखी के नवनिर्वाचित दिवंगत रालोसपा विधायक स्व. वसंत कुमार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. स्व. कुमार पंचतत्व में विलीन हो गये. इन्हें उनके ज्येष्ठ पुत्र हिमांशु कुमार ने मुखाग्नि दी. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. दाह संस्कार के अवसर पर जिले के दर्जनों अधिकारी सहित रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. अरूण कुमार, सहित पार्टी के दर्जनों केंद्रीय, प्रदेश व जिला स्तरीय नेता व सैकड़ों समर्थक शामिल थे. दी गयी गॉर्ड ऑफ ऑनरइससे पूर्व 10.12 बजे स्व. वसंत कुमार के पार्थिव शरीर को पुत्र, भतीजा, भाई, परिजनों व समर्थकों द्वारा घर से कंधा देकर संस्कार स्थल उनके द्वारा सात एकड़ में लगाये गये विभिन्न फलदार और कीमती पेंड़ पौधे वाले बगीचे में लाया गया. वैदिक रीति रिवाज के अनुसार मंत्रोच्चार के बीच ज्येष्ठ पुत्र हिमांशु कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोषणा अनुसार पहुंचे सुरक्षा कर्मियों द्वारा 10.45 बजे गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

Next Article

Exit mobile version