विद्यालय संचालन में समिति की अहम भूमिका : राजीव

मधुबनी : प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने और मध्याह्न भोजन के सफल संचालन में विद्यालय शिक्षा समिति की अहम भूमिका है. ये बातें साधनसेवी राजीव रंजन चौधरी ने वाटसन मध्य विद्यालय में तीन दिवसीय विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. श्री चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 5:16 AM

मधुबनी : प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने और मध्याह्न भोजन के सफल संचालन में विद्यालय शिक्षा समिति की अहम भूमिका है.

ये बातें साधनसेवी राजीव रंजन चौधरी ने वाटसन मध्य विद्यालय में तीन दिवसीय विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून का हर हाल में पालन करना है.

सभी स्कूल कार्य दिवस में छात्र-छात्राओं को हर हाल में मध्याह्न भोजन का लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को आगे आना होगा. उन्होंने स्कूलों में स्वच्छता और सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. श्री चौधरी ने कहा कि प्राइमरी और मिडिल स्कूल में परीक्षा की प्रणाली समाप्त कर दी गई है.

ऐसे में सतत और व्यापक मूल्यांकन को सफल बनाने का उन्होंने विद्यालय शिक्षा समिति से आह्वान किया. इसके लिए प्रगति पत्रक के नियमित संधारण पर बल दिया. उन्होंने विद्यालय शिक्षा समिति के कार्य और दायित्वों से सदस्यों को अवगत कराया.

विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव और सदस्यों को प्रारंभिक शिक्षा के विकास में योगदान करने का आह्वान किया. विद्यालय शिक्षा समिति की नियमित बैठक कराने पर बल दिया गया.

विद्यालय विकास योजना पर भी चर्चा की गई. विभिन्न स्कूलों के हेडमास्टर और विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव और सदस्यों ने इसमें भाग लिया. प्रशिक्षण वाटसन मिडिल स्कूल के नवनिर्मित दो मंजिले भवन पर आयोजित की गई.

Next Article

Exit mobile version