उन्नत खेती के लिये मट्टिी जांच आवश्यक: डीएओ
उन्नत खेती के लिये मिट्टी जांच आवश्यक: डीएओ अंतरराष्ट्रीय मृदा वर्ष पर समारोह का आयोजनकिसानों के बीच बांटी गई मृदा स्वास्थ्य कार्डफोटो: 14परिचय: कार्यक्रम में उपस्थित डीएओ व अन्य राजनगर: अंतराष्टीय मृदा वर्ष 2015 के अवसर पर प्रखंड कार्यालय स्थित ई किसान भवन में शनिवार को उपप्रमुख गोपाल धिरासारिया की अध्यक्षता में एक समारोह का […]
उन्नत खेती के लिये मिट्टी जांच आवश्यक: डीएओ अंतरराष्ट्रीय मृदा वर्ष पर समारोह का आयोजनकिसानों के बीच बांटी गई मृदा स्वास्थ्य कार्डफोटो: 14परिचय: कार्यक्रम में उपस्थित डीएओ व अन्य राजनगर: अंतराष्टीय मृदा वर्ष 2015 के अवसर पर प्रखंड कार्यालय स्थित ई किसान भवन में शनिवार को उपप्रमुख गोपाल धिरासारिया की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने कहा कि आधुनिक कृषि में मूल मंत्र स्थायी कृषि को मुख्य बिंदु बनाकर उत्पादन तथा उत्पादकता को बढाया जा सकता है. यह पशुपालन के बगैर संभव नही हो सकता है. उन्होंने कहा कि अपने खेतों में पोषक तत्व पौधों का ज्ञान प्राप्त करने के लिए मिट्टी जांच करानी आवश्यक है. वहीं इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए बीएओ ज्ञानेंद्र नारायण झा ने कहा कि जब तक किसानों में मृदा जांच की जागरूकता नही होगी तबतक पैदावार में अधिकतता संभव नही है. श्री झा ने कहा कि अगले तीन सालों में प्रखंड के सभी खेतों से नमूना संग्रहित कर जांच की जाएगी. तदोपरांत जरूरतमंद किसानों को मृदा कार्ड उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की मृदा जांच के लिए भेजी गई थी उनके लिए जिले से 317 किसानों की मृदा कार्ड आ चुकी है. इस अवसर पर बोलते हुए उपप्रमुख गोपाल धिरासारिया ने कहा कि सरकारों द्वारा मिल रही किसानों को लाभ दिलाने की हमारी प्रयास रही है. इस अवसर पर जिला कृषि परामर्शी एसए रब्बानी, जिला समन्वयक सत्येंद्र कुुमार, आत्मा प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर महतो सहित प्रखंड के सभी किसान सलाहकार व जागरूक किसान मौजूद थे.