अभिनंदन समारोह 11 को

अभिनंदन समारोह 11 को मधुुबनी: बेनीपट्टी विधान सभा के नवनिर्वाचित विधायक भावना झा का 11 दिसंबर को जिला पार्टी कार्यालय में अभिनंदन किया जायेगा. ये जानकारी जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलावर झा ने कहीं. समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारीयों, प्रदेश डेलीगेट, प्रखंड अध्यक्षों मोरचा संगठन के अध्यक्ष , पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं को आमंत्रित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:45 PM

अभिनंदन समारोह 11 को मधुुबनी: बेनीपट्टी विधान सभा के नवनिर्वाचित विधायक भावना झा का 11 दिसंबर को जिला पार्टी कार्यालय में अभिनंदन किया जायेगा. ये जानकारी जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलावर झा ने कहीं. समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारीयों, प्रदेश डेलीगेट, प्रखंड अध्यक्षों मोरचा संगठन के अध्यक्ष , पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं को आमंत्रित किया गया है. समारोह में प्रदेश कंागे्रस कमेटी के पदाधिकारी भी शिरकत करेगें. देश के विकास में युवाओं की भूमिका अहम: डीडीसीएक दिवसीय युवा महोत्सव में कलाकारों ने जलवा बिखेराफोटो: 16परिचय: उद्धाटन करते डीडीसी, जिप अध्यक्ष व अन्य मधुबनी: जिला युवा महोत्सव समारोह शनिवार को नगर भवन में समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी हाकीम प्रसाद एवं जिला परिषद अध्यक्षा नसीमा खातून ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि भारत जैसे विकासशील देश में युवाओं का महत्वपूर्ण भूमिका है. विश्व में जनसंख्या की दृष्टिकोण से भारत युवाओं का देश है. युवाओं को उचित सम्मान व अवसर प्रदान की जानी चाहिए. जिले के युवाओं में प्र्रतिभा की कोई कमी नहीं है. आवश्यकता है कि उन्हें उचित अवसर मिले. इस दिशा में युवा महोत्सव एक अहम भूमिका निभायेगी. युवा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागी राज्य व देश में नाम रौशन करेंगे मेरी शुभकामना है. वहीं जीप अध्यक्षा नसीमा खातून ने युवा उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्लेटफॉर्म जिला के युवाओं के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. जिसमें युवा अपनी प्रतिभा को निखार सकें. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी के लिये राष्ट्रीय स्तर तक अपनी कला कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर है. वरीय उपसमाहर्ता सह युवा उत्सव के नोडल पदाधिकारी नरेश झा ने कहा कि युवा उत्सव में भाग लेना जिला के युवाओं का एक सपना होता है. इसमें प्रथम आने वाले युवा राज्य युवा महोत्सव में भाग लेंगे एवं वहां अच्छे प्रदर्शन करने वाले कलाकार राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम कें विधायक लक्ष्मेश्वर राय, सदर एसडीओ शाहिद परवेज, वरीय उपसमाहर्ता पंकज कुमार, विनोद कुमार सत्येंद्र कुमार, जिप उपाध्यक्ष भारत भूषण, भाजपाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, जिप सदस्य विरेंद्र प्रसाद यादव, गंगाधर पासवान, बेबी झा, देवेंद्र प्रसाद यादव, सहायक परमानंद महतो, संतोष कुमार राम, पारस कुमार कंठ, कुमोद रंजन, मो. आलम, आशा कुमारी, इंद्र भूषण बमबम सहित कई पदाधिकारी कलाकार व दर्शक उपस्थित थे. हो रही खानापूरी : लक्ष्मेश्वर मधुबनी: युवा महोत्सव में प्रशासन द्वारा सिर्फ खानापूरी ही की जा रही है. नीतीश कुमार के सोच को धरातल पर लाने की अमल नहीं हो रही है. यह बरदाश्त के काबिल नहीं है. इस मसले को सरकार गंभीरता से लेगी. उक्त बातें युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए लौकहा विधायक लक्ष्मेश्वर राय ने कही. श्री राय ने प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सोच है कि युवाओं के प्रतिभा को निखारने का ऐसा अवसर प्रदान किया जाय कि वे राष्ट्रीय स्तर पर अपने कला व अपने समाज, राज्य का नाम रौशन कर सकें. पर जिले में इस बातों की अनदेखी की जा रही है. यहां के अधिकारी महत महोत्सव की खानापूरी ही कर रहे हैं. इसके नाम पर लाखों खर्च कर दिया जाता है. सरकार इस बात को गंभीरता से लेगी. दोषी पदाधिकारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. युवा कलाकारांे के प्रदर्शन से गूंजा नगर भवन10 विधाओं में हुआ प्रदर्शनफोटो: 17,18,19,20 परिचय: कला का प्रदर्शन करते प्रतिभागी मधुबनी: युवा उत्सव में 10 विधाओं में कलाकारों ने अपना प्रदर्शन नगर भवन में किया. हारमोनियम वादन एकल में अरूणोदय कुमार नदीन, सुभाष भारती, शास्त्री वादन तबला में कुमार श्रेष्ठ, धीरज मिश्रा एवं उमाकांत रमण, शास्त्री गायन में सुधीरा कुमारी, सुभाष भारती, संगीता कुमारी, सीता कुमार एवं उद्धव कुमार मिश्र ने अपने मधुर संगीत से नगर भवन में उपस्थित श्रोताओं को झुमा दिया. सुगम संगीत के प्रतिस्पर्धा में उद्धव कुमार मिश्र, काजल दत्ता, पायल दत्ता, वैदेही कांत शरण, खूशबू दत्ता, राम कुमार राम, सरोज कुमार पासवान, सिद्धता मिश्रा ने भाग लिया. वहीं चाक्षुष कला प्रतियोगिता में पिंटु कुमार झा, नितेश्वर झा, सिद्धता मिश्रा, अर्पणा, पंचम प्रकाश, संतोष कुमार साह, रामती नायक, पूजा झा ने अपनी कला का प्रदर्शन चित्रकला के माध्यम से किया. द्वितीय सत्र में आयोजित कार्यक्रम में समूह गायन में ज्योत्सना, राम कुमार राम, उद्धव कुमार मिश्र, काजल दत्ता, हर्षित आर्पन ने अपनी प्रस्तुति दी. लोक गीत एकल में मुकुंद मिश्र, अंशु कुमारी, काजल दत्ता, खुश्बू दत्ता, पायल दत्ता, सरोज कुमार पासवान, श्वेता कुमारी, अरूणोदय कुमार, उद्धव कुमार मिश्र ने भाग लिया. शास्त्रीय नृत्य एवं लोक नृत्य में खुश्बू रानी, हार्षित आर्पन, मनोज कुमार सुमन, पायल दत्ता, लोक कला कुंभ के कलाकारों ने अपने नृत्य से वाहवाही लूटा. एकांकी का भी मंचन नगर भवन के मंच से हुआ. इसमें हर्षित आर्पन, राम कुमार राम, पायल दत्ता, पवन कुमार चौधरी, शैलेश कुमार झा, संतोष कुमार मिश्र ने हिस्सा लिया. वक्तृता में अलग अलग विषय दिये गये. युवा उत्सव में वक्तृता में प्रतिभागियों को अलग अलग विषय पर अपने विचार रखने के लिए दिया गया. इसमें प्रशांत कुमार चौधरी को आतंकबाद की समस्या, आरती कुमारी को सोशल मिडिया का दुरूपयोग विषय पर कृष्णा कंचन को मानव अधिकार और हम एवं हर्षित आर्पन को ग्लोबल वार्मिंग व भारत जैसे विषय पर अपने विचार रखें. ये थे निर्णायक मंडल के सदस्यजिला युवा उत्सव में विभिन्न स्पर्धाओं के लिए हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों के स्पर्धा के निर्णय के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया था. इनमें रानी झा, जटाधर पासवान, राम विलास यादव, नागेंद्र कुमार गौड़, रविशंकर मिश्रा, डॉ. शिव नारायण् मिश्रा, प्रो. दमन कुमार झा, आशा कुमारी, किरण वर्मा, इंद्रभूषण रमण बमबम, धर्म प्रकाश कर्ण, ऋषि वशिष्ठ शामिल थे. आंदोलन करेगी क्रांसापामधुबनी: जिले में शिक्षा व्यवस्था की दुर्गति के खिलाफ क्रांतिकारी साम्यवादी पार्टी आंदोलन करेगी. जारी प्रेस बयान में यह जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विश्वजीत आर यादव ने दी है. श्री यादव ने कहा है कि जिले में मध्याह्न भोजन योजना में भ्रष्टाचार है. स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही है. शिक्षकों को मनमाने ढ़ंग से गैर शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियोजित किया जा रहा है. परिनिर्वाण दिवस आजमधुबनी: नगर भवन स्थित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर को मनाया जायेगा. ऑल इंडिया कंफेडेरेशन ऑफ एससी एसटी संगठन के संयुक्त सचिव व जिला केंद्रीय पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार पासवान ने कहा कि संघ के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. माल्यार्पण सुबह 8:30 में होगा. कार्यक्रम दिन के 11 बजे तक चलेगा. अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ जिला इकाई ने प्रतिभा स्थल का रंग रोगन कर लिया है. श्री पासवान ने अधिक से अधिक लोगों को इस अवसर पर कार्यक्रम में आने का आह्वान किया है.

Next Article

Exit mobile version