कोचिंग संचालक पर तेजाब से हमला
मधेपुर (मधुबनी) : मधेपुर बाजार स्थित पुराने प्रतिमा पिक्चर पैलेस के पास कोचिंग संचालक संटू िनयोगी (26) पर तेजाब से हमला किया गया. वारदात सोमवार रात आठ बजे की है. हमलावर एसिड फेंकने के बाद फरार हो गये. संटू तेजाब हमले के बाद िचल्ला कर सड़क की तरफ भागा. बेहोश हो गिर गया. वारदात के […]
मधेपुर (मधुबनी) : मधेपुर बाजार स्थित पुराने प्रतिमा पिक्चर पैलेस के पास कोचिंग संचालक संटू िनयोगी (26) पर तेजाब से हमला किया गया. वारदात सोमवार रात आठ बजे की है. हमलावर एसिड फेंकने के बाद फरार हो गये. संटू तेजाब हमले के बाद िचल्ला कर सड़क की तरफ भागा. बेहोश हो गिर गया. वारदात के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है.
संटू को स्थानीय लोगों एवं उसके परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. तेजाब सिर के पिछले भाग एवं बदन पर पड़ा है. वह मधेपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड 15 निवासी विकास चंद्र नियोगी का पुत्र है. संटू नियोगी पिक्चर पैलेस में दो वर्षों से एमएस कोचिंग सेंटर चलाता था.