हिंसक झड़प में तीन जख्मी फोटो: 14परिचय: विवाद में घायल झंझारपुर . लखनौर थाना क्षेत्र के मधुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये. घायलों को झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायलों में गंगा प्रसाद महतो ,ओमप्रकाश एवं राम कुमारी देवी शामिल है. गंगा प्रसाद महतो को रेफर किया गया. मिली जानकारी के मुताविक गंगा प्रसाद महतो एवं रामदेव महतो में जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि की. अभी तक इस सिलसिले में किसी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. निधन पर शोक फोटो: 15 परिचय:- पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल शोक व्यक्त करतेझंझारपुर: समाजसेवी सह पूर्व कांग्रेस के नेता अतिकुर रहमान के निधन पर पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ने शोक व्यक्त किया है. देवेन्द्र प्रसाद यादव, नीतीश मिश्र, अनिल मंडल, फुलहसन अंसारी, तैयाब अंसारी, अंजार अहमद, रामबहादुर यादव सहित दर्जनों अन्य ने निधन पर शोक व्यक्त किया है. मिला मुआवजाझंझारपुर: अनुमंडल के एनएच 57 के सिजौलिया गांव के समीप 2013 में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में पीडि़त के परिजन को 5.50 लाख का मुआवजा मिला है. इस केस के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि सिजौजिया गांव निवासी जय प्राकस यादव की मौत हो गयी थी. जिसे मधुबनी न्यायालय में केस 21/13 दर्ज करवाया गया था. जिसकी सुनवाई के बाद हुए फैसले के बाद एक्सीडेन्ट क्लेम के तहत राशि उसकी पत्नी इन्दू देवी को दिया गया है. गठित होेगा ग्राम रक्षा दल: महानिरीक्षक जयनगर:दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार जैन ने शुक्रवार को जयनगर अनुमंडल से संबंद्ध लंबित मामलों की समीक्षा की. उन्होंने जयनगर सिंचाई भवन के अतिथिशाला में अनुमंडल के विभिन्न थानों के थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा की.लदनियां के ईंट व्यवसायी नन्द कुमार हत्याकाण्ड के उद्भेदन में हो रही विलंब से संबंधित पुछे गए एक प्रश्न के उत्तर में आई जी ने कहा कि पुलिस सही दिशा में कार्य कर रही है.भारत नेपाल सीमा पर बढती तस्करी की घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि सीमा पर एस एस बी अपनी भूमिका सही ढंग से निर्वहन कर रही है. अनुमंडल के विभिन्न पंचायतो ंग्रामरक्षा दल के गठन से संबंधित प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि गावों में चोरी, डकैती, अवैध शराब की बिक्री रोकने, महिला उत्प्रीड़न जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रत्येक पंचायत में ग्राम रक्षा दल का गठन किया जाएगा. अनुमंडल पुलिस कार्यालय में अनेक लोगों ने उनसे मिलकर अपनी फरियाद रखी.कार्यशाला आयोजित मधेपुर: स्थानीय बाजार के संघत चौक स्थित मधेपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार मेंें मीडिया की भूमिका विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. एफिकोर संस्था द्वारा आयोजित कार्यशाला का उदघाटन विधान परिषद सदस्य सुमार कुमार महासेठ भाजपा व्यवसायी मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल एफिकोर के विवके सिंह, ट्रेनर देवकांत सिंह हिफजुर रहमान ,कुसुम लाल राय, पिताम्बर सोहन जी एवं मोहन जी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया .कार्यशाला के संबोधन में एमएलसी सुमन कुमार महासेठ ने कहा सरकारी योजनाओं की सफलता में मिडीया की भूमिका अहम होती है उनके द्वारा योजनाओं से संबंधित सभी जानकारी अखबारों में प्रकाशित की जाती है. उन्होंने गरीबी दूर करने के उपाय पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी गांधी जी के रामराज का सपना पूरा नहीं हो सका यह देश का दूर्भाग्य है कि गरीबी को परिभाषित नहीं किया जा सका है. जिस कारण गरीबों की पहचान नहीं हो पा रही है. तथा उनका वाजिब हक नहीं मिल पाता है. गरीब गरीब तथा अमीर अमीर बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीबी दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल विकास केंद्र के जरिये देश के चालिस करोड़ लोगों को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है. ताकि बेरोजगार लोगा विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार कर गरीबी से निजात पा सके इतना ही नहीं प्रधान मंत्री के द्वारा शुरू किया गया जीवन जयोति एवं जीवन सुरक्षा योजना गरीबों की गरीबी दूर करने के लिए अहम योजना है. व्यवसायी मंच के उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने एफिकोर संस्था के द्वारा चलाये जा रहे कार्यो की सराहना की हजारों की परिसंपति जलीमधेपुर: प्रखंड के सुन्दर विराजीत गांव में गुरुवार की रात अलाव की चिंगारी से उठी आग से नारायण यादव का घर सहित हजारेां की परिसंपति जल कर राख हो गयी इस अग्नि कांड में उनके घर में रखा अनाज कपड़ा वर्तन कागजात फर्निचर सहित अन्य समान जल गया. 6800 रु0 नगद एक क्विंटल अनाज तथा एक पॉलिथीन उपलब्ध कराया गया. फसल की हुुई जांच पंडौल : जिला सांख्यिकी की ओर से प्रखंड में फसल उपज की जाँच की गई . पंडौल प्रखण्ड के भवानीपुर पंचायत के किसान नागे पासवान के खेत में उपज हुई धान की फसल के खेत में पांच व दस मीटर के क्षेत्र लगे धान की कटाई कर जांच के बाद के क्षेत्र में उपज और क्षति का अनुमान लगाया जायेगा . फसल कटनी प्रयोग कर प्रखंड में फसल उपज दर की जाँच होगी .निरक्षक अशोक झा व किसान सलाहकार मो एनायात्तुल्लाह रामप्रीत साह उपस्थित थे.
हिंसक झड़प में तीन जख्मी
हिंसक झड़प में तीन जख्मी फोटो: 14परिचय: विवाद में घायल झंझारपुर . लखनौर थाना क्षेत्र के मधुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये. घायलों को झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायलों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement