मनायी जायगी पुण्य तिथि

मनायी जायगी पुण्य तिथिमधेपुर. प्रखंड के महासिंह हसौली गांव स्थित दीना भद्री धाम परिसर में रविवार 13 दिसंबर को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि मनायी जायेगी. इस अवसर पर एक समारोह आयोजित की जायेगी. इसमें कई गणमान्य लोग शामिल होंगे . यह जानकारी द्रविड़ महासंघ के पंडित घुरन सदाय ने प्रेस विज्ञप्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:53 PM

मनायी जायगी पुण्य तिथिमधेपुर. प्रखंड के महासिंह हसौली गांव स्थित दीना भद्री धाम परिसर में रविवार 13 दिसंबर को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि मनायी जायेगी. इस अवसर पर एक समारोह आयोजित की जायेगी. इसमें कई गणमान्य लोग शामिल होंगे . यह जानकारी द्रविड़ महासंघ के पंडित घुरन सदाय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. सड़क निर्माण की लगायी गुहार मधेपुर . मधेपुर पश्चिमी पंचायत निवासी राम कृष्ण मिश्र के नेतृत्व में दो दर्जन ग्रामीणों ने शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद से मिलकर संघत चौक स्थित यंतु के पान दुकान से हरेराम झा के घर तक सड़क निर्माण करवाने की गुहार लगायी. इसमें ग्रामीणों के द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन भी बीडीओ को सौंपा. बीडीओ को दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क लोगों के लिए जानलेवा बना हुआ है. बरसात के समय इस सड़क की स्थित और भी खराब हो जाती है. बीडीओ मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि सड़क निर्माण की दिशा में पहल की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version