22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात लाश के शिनाख्त का मामला हुआ पेंचीदा

अज्ञात लाश के शिनाख्त का मामला हुआ पेंचीदा कथित स्वसुर ने बहु के रूप में की पहचान तो पिता ने किया इंकार पुलिस के सामने परेशानी घोघरडीहा . थाना क्षेत्र के परसा बसुआरी रेलवे हाल्ट के समीप गुरुवार की सुबह मिली अज्ञात युवती के शव के पहचान का मामला पेंचीदा हो गया है. एक ओर […]

अज्ञात लाश के शिनाख्त का मामला हुआ पेंचीदा कथित स्वसुर ने बहु के रूप में की पहचान तो पिता ने किया इंकार पुलिस के सामने परेशानी घोघरडीहा . थाना क्षेत्र के परसा बसुआरी रेलवे हाल्ट के समीप गुरुवार की सुबह मिली अज्ञात युवती के शव के पहचान का मामला पेंचीदा हो गया है. एक ओर मिले अज्ञात शव की पहचान करते हुए ननपट्टी गांव निवासी गाड़ीशंकर ने उसे अपनी बहू के रूप में शिनाख्त करते हुए मृतका की पहचान अपने पुत्र देवचंद्र कामत के पत्नी के रूप मे की है. जबकि मृतका अनिता के पिता फुलपरास थाना के मुसहरनियॉ निवासी तोलाराम मंडल ने उक्त शव को अपने पुत्री का शव होने से इंकार कर दिया है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त लाश के कथित पिता को मधुबनी ले जाकर शव की शिनाख्त करानें की पहल में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान का मामला नहीं सुलझ सका था. इधर ससुराल वालो की तरफ से दिये गये बयान के आधार पर उक्त महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गयी है. जिसमें कथित तौर पर मृतका के बहनोई की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. पुलिस इस बयान के बाद मृतक महिला के बहनोई के तलाश में जुट गयी है. पुलिस सूत्रो की माने तो उक्त मृतिका अनिता के श्वसुर द्वारा दिये गये बयान के अनुसार एक सप्ताह पूर्व मृतिका के बहनोई सुपौल जिला के पररी निवासी धनेश्वर भंडारी के पुत्र रमन भंडारी ननपटी लाने आया था. पर ससुराल वालो ने बहनोई के साथ नही जाने दिया. दो दिन बाद ही अनिता गुम हो गयी. जिसके बाद ससुराल वालो द्वारा अनीता की खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच उसकी शव मिलने की बात सामने आयी है. उक्त बातो की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष नीरज क ने बताया कि शव की पहचान मृतका के ससुराल पक्ष के लोग कर रहे हैं. पर पिता द्वारा अपने पुत्री को पहचानने से इंकार करने के कारन पिता को शव की पहचान के लिये पुलिस उसे मधुबनी ले गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें